जयपुर। कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आई महिला के पास से 31 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। दुबई के शारजाह एयरपोर्ट से भारत आई इस महिला ने यह सोना अपने अंडरगारमेंट में छुपा रखा था। जयपुर एयरपोर्ट में 12 दिन में दूसरी बार लाखों रुपये का सोना जब्त किया गया है।
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने 31 लाख रुपये का सोना जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उसका नाम उजागर नहीं किया है। कस्टम अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 44 साल की यह महिला मुंबई की रहने वाली है और मंगलवार को दुबई के शारजाह एयरपोर्ट से जयपुर पहुंची।
दरअसल, कस्टम क्लीयरेंस की जांच के दौरान अधिकारियों को संदेह हुआ और महिला की दोबारा जांच की गई जिसमें अंडरगारमेंट की सीक्रेट पॉकेट से 592 ग्राम सोना बरामद हुआ। इस सोने को प्लास्टिक के पाउच में पेस्ट के रूप में छुपाया गया था। अधिकारियों ने इस सोने की कीमत 31 लाख रुपये बताई है।
पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसे सोने का ये पैकेट दुबई में रह रहे उसके बॉयफ्रेंड ने दिया था। बॉयफ्रेंड ने ही उसके आने-जाने का खर्चा भी अपनी ओर से दिया था। महिला ने अधिकारियों को बताया, “पैकेट देते समय बॉयफ्रेंड ने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति मिलेगा उसे दे देना।”
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…