मुंबई। (Rape in Local Train) नवी मुंबई के वाशी इलाके में चलती लोकल ट्रेन में महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे बोगी से बाहर फेंक दिया गया। 24 वर्षीय महिला रेलवे ट्रैक पर बेहोशी की हालत में मिली। जीआरपी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
इस घटना की जानकारी पुलिस को तब मिली जब एक मोटरमैन ने ट्रैक पर घायल युवती को पड़ा देखने के बाद स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने यह सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह वाशी खाड़ी के पास रेल की पटरी पर यह महिला घायल हालत में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। जीआरपी ने महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जेजे अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट में महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है। टिटवाला की रहने वाली यब महिला पवई इलाके में घरेलू नौकरानी का काम करती है। जीआरपी वाशी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।