Bharat

विश्व युवा कौशल दिवस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत

नई दिल्ली। (World Youth Skills Day) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे अपना कौशल बढ़ाएं क्योंकि ये ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संकट ने विश्व संस्कृति के साथ ही जॉब की प्रकृति को भी बदलकर रख दिया है। बदलती हुई नित्य नूतन तकनीकी ने भी उस पर प्रभाव पैदा किया है।

आज ही स्किल इंडिया मिशन की 5वीं सालगिरह भी है। सभी नौजवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा उन्होंने कहा, “आज का ये दिन आपकी स्किल को, आपके कौशल को समर्पित है। कई लोग मुझसे पूछते हैं कि आज के दौर में व्यापार और बाजार इतनी तेजी से बदलते हैं कि समझ ही नहीं आता प्रासंगिक कैसे रहा जाए। कोरोना वायरस के इस समय में तो यह सवाल और भी अहम हो गया है। मैं इसका एक ही जवाब देता हूं। प्रासंगिक बने रहने का मंत्र है- स्किल, री-स्किल और अपस्किल।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “स्किल का अर्थ है आप कोई नया हुनर सीखें। जैसे कि आपने लकड़ी के एक टुकड़े से कुर्सी बनाना सीखा तो ये आपका हुनर हुआ। आपने लकड़ी के उस टुकड़े की कीमत भी बढ़ा दी। वैल्यू एडिशन किया। लेकिन, ये कीमत बनी रहे, इसके लिए नए डिजाइन, नई स्टाइल, यानी रोज कुछ नया जोड़ना पड़ता है। उसके लिए नया सीखते रहना पड़ता है और कुछ नया सीखते रहने का मतलब ये है री-स्किल।” 

प्रधानमंत्री ने कहा, “स्किल, री-स्किल और अपस्किल का ये मंत्र जानना, समझना, और इसका पालन करना है। हम सभी के जीवन में यह बहुत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने कहा, “स्किल केवल रोजी-रोटी कमाने का जरिया नहीं है, यह हमारे लिए नई प्रेरणा लेकर आता है। स्किल की ताकत इंसान की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है। नए स्किल से जीवन के प्रति उत्साह बना रहता है। हुनर ही इंसान को जीने की ताकत देता है। कुछ नया सीखने की ललक न हो तो जीवन ठहर जाता है।”

स्किल मैपिंग पोर्टल की हुई शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “चार-पांच दिन पहले देश में श्रमिकों की स्किल  मैपिंग का एक पोर्टल भी शुरू किया गया है। यह पोर्टल कुशल  लोगों व  कुशल श्रमिकों की मैपिंग करने में अहम भूमिका निभाएगा। इससे एक क्लिक  में ही स्किल्ड मैप वाले वर्कर्स तक एंप्लायर्स पहुंच सकेंगे। यही समझते हुए अब कौशल विकास मंत्रालय ने दुनिया भर में बन रहे इन अवसरों की मैपिंग शुरू की है। कोशिश यही है कि भारत के युवा को अन्य देशों की जरूरतों के बारे में, उसके संबंध में भी सही और सटीक जानकारी मिल सके।” 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago