mobile

नई दिल्ली। रेडमी (REDMI 6A) और  रेडमी नोट 6 प्रो (REDMI NOTES 6 PRO) लॉन्च कर भारत में सफलता का परचम फहरा रही   चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (XIAOMI) अब एक और धमाका करने को तैयार है। भारत की नंबर एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बनने के बाद अब वह भारत में अब तक का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन लॉन्च करने वाली है। इसकी कीमत 3000 रुपये तक हो सकती है।

कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में एंड्रायड गो (AndroidGo) ऑपरेटिंगसिस्टम होगा। इसकी पोजिशन शाओमी के सबसे सस्ते फोन रेडमी 6A से नीचे होगी। अभी इसकी कीमत 5,999 रुपये है। अगर शाओमी की तरफ सेइससे भी सस्ता फोन लॉन्च किया जाता है तो यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकनेवाला फोन बन सकता है। शाओमी (XIAOMI) एंड्रायड गो (XIAOM Android Go) के बारे में लीक हुई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी नएफोन को नए साल के पहले हफ्ते में बाजार में लॉन्च कर सकती है। नए फोन का नाम रेडमीगो जबकि मार्केटिंग नाम M1903C3GG मॉडल होगा। यह कंपनी का एंट्री लेवल सेग्मेंट वाला फोन होगा।

फोन में होगा ड्युल सिम स्लॉट
एंड्रायड गो या शाओमी रेडमी गो हार्डवेयर स्पेशिफिकेशन के मामले में हल्का होगा। फोन में ड्युल सिम स्लॉट दिया जाएगा और इसमें 1 GB रैम और ब्लूटूथ 4.2 होगा। रेडमी गो के 8 GB और 16 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है।

एंड्रायड गो की कीमत
शाओमी के प्रोडक्ट को पहले से ही बजट स्मार्टफोन के लिए भारतीय बाजार में पसंद किया जाता है। अभी इसका भारतीय बाजार में सबसे सस्ता स्मार्टफोन 5,999 रुपये में मिलने वाला रेडमी 6A है। इंडिया टुडे में प्रकाशित एक खबर के अनुसार रेडमी गो की कीमत 3000 रुपये के करीब हो सकती है।

error: Content is protected !!