याकूब मेमन पर ट्वीट, आलोचना के बाद सलमान ने मांगी माफी

मुंबई, 26 जुलाई। फांसी की सजा का इंतजार कर रहे याकूब मेमन का बचाव करने पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, राजनीतिक पार्टियों और सोशल मीडिया की आलोचना का शिकार होने के बाद सलमान ने अपने विवादित ट्वीट वापस ले लिए और बिना शर्त माफी मांगी । गौरतलब है कि मेमन को 30 जुलाई को फांसी दी जा सकती है ।

सलमान ने आज तड़के करीब एक दर्जन ट्वीट किए जिसमें उन्होंने कहा कि एक गलत शख्स को उसके भाई टाइगर मेमन के गुनाहों की वजह से फांसी दी जा रही है । सलमान ने टाइगर को ऐसी ‘‘लोमड़ी’’ करार दिया, जो भाग गयी । अभिनेता ने ट्वीट किया था, ‘‘टाइगर को फांसी पर लटकाएं, उसकी परेड कराएं न कि उसके भाई की ।’’ साल 1993 के मुंबई धमाकों के मुख्य संदिग्धों में शामिल टाइगर मेमन के बारे में माना जाता है कि उसने पाकिस्तान में पनाह ले रखी है । सीरियल धमाकों की इस वारदात में 257 लोग मारे गए थे जबकि 1,400 लोग जख्मी हो गए थे ।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पिछले तीन दिनों से ट्वीट करना चाह रहा था, लेकिन डरा हुआ था । इसमें एक शख्स और उसका परिवार शामिल है । भाई को फांसी मत दो । उस लोमड़ी को फांसी दो जो भाग गयी है ।’’ सलमान ने ट्वीट किया, ‘‘एक बेकसूर शख्स को मारना इंसानियत का कत्ल करने जैसा है ।’’ ट्वीट पर विवाद पैदा होने, उसे ‘‘आपत्तिजनक’’ करार दिए जाने और सलमान के आवास के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने 2002 के हिट एंड रन मामले में उनकी जमानत रद्द करने की मांग की ।

भाजपा उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हर किसी को कानून का सम्मान करना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सलमान का नाम लिए बगैर कहा कि 20 साल तक चली कानूनी प्रक्रिया के बाद यह मामला अपने अंजाम तक पहुंचा है। न्यायालय ने मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर फैसला सुनाया होगा। इसलिए किसी को भी उसके फैसले पर टिप्पणी करने से परहेज करना चाहिए।

सलमान उठा रहे न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल?

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि क्या सलमान देश की न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए बल्कि उन्हें नजरअंदाज किया जाना चाहिए।

देशद्रोहियों को फांसी पर लटकाना जरूरी: रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि देशद्रोहियों को फांसी पर लटकाना जरूरी है लेकिन साथ ही मानवता और देश के दुश्मनों का साथ देने वालों को भी सबक सिखाया जाना चाहिए।

माफी मांगे सलमान: उज्जवल निकम
वरिष्ठ अधिवक्ता उज्जवल निकम ने कहा, जब एक अभिनेता 1993 के धमाकों के बाद हथियार रखने के मामले में दोषी पाया गया था तो बॉलीवुड ने उन्हें बचाने के लिए एक अभियान छेड़ा था। तब मैंने कहा था कि यह न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप है तो इस अभियान को तुरंत बंद कर दिया गया था। मैं उम्मीद करता हूं कि सलमान भी वैसा ही करेंगे। उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
बात कहने की आजादीकांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह सलमान की व्यक्तिगत राय हो सकती है। उन्हें अपनी बात कहने की आजादी है।

हायतौबा मचाने की जरूरत नहीं: मजीद मेमन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता मजीद मेमन ने भी कहा कि यह सलमान की व्यक्तिगत राय है और एक भारतीय नागरिक होने के नाते उन्हें अपनी राय व्यक्त करने का पूरा अधिकार है। इसे लेकर हायतौबा मचाने की जरूरत नहीं क्योंकि उन्होंने जो कुछ कहा है उससे सरकार अपना फैसला बदलने वाली नहीं है।

फांसी की सजा के खिलाफ माकपा :- माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि याकूब ने भारतीय एजेंसियों की मदद की थी। उसे फांसी की सजा नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी फांसी की सजा के खिलाफ है।

सलमान खान के खिलाफ प्रदर्शन : –इस बीच मुंबई में सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली में हिंदू सेना ने सलमान खान के खिलाफ प्रदर्शन किया।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago