योग ऐसा उत्प्रेरक जो कराता है जीव को शिवत्व की प्राप्ति: PM नरेंद्र मोदी

कोयंबटूर (तमिलनाडु)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि अनेकता हमारे लिए संघर्ष का कारक नहीं बल्कि हमारी संस्कृति की विशेषता है। ईशा योग फाउंडेशन में भगवान शिव की 112 फुट ऊंची प्रतिमा के अनावरण के बाद उन्होंने कहा, ‘अनेकता हमारे लिए संघर्ष की बात नहीं है। हम इसे स्वीकार करते हैं और तहे दिल से गले लगाते हैं। यह हमारी संस्कृति की विशेषता है।’

भगवान शिव को एकता का प्रतीक बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देवी पार्वती और भगवान शिव एकसाथ हैं। उन्होंने कहा, ‘शिव के गले में सांप है। गणेश का वाहन मूषक है। संदेश ये है कि वे साथ रहते हैं।’ प्रधानमंत्री ने उसी एकता को दिखलाते हुए कहा कि कार्तिकेय का वाहन मोर और सांप एक साथ रहते हैं, जबकि दोनों एक-दूसरे के शत्रु होते हैं। मोदी ने भगवान शिव के परिवार में अनेकता के बावजूद ‘सद्भाव और एकता के जीवंत भाव’ पर बल दिया।

महाशिवरात्रि के अवसर पर मोदी ने कहा कि यह अंधकार और अन्याय पर काबू पाने के लक्ष्य के साथ देवत्य के मिलन का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘भारत में अद्भुत विविधता है। इसकी विविधता को देखा, सुना, महसूस, छुआ और परखा जा सकता है। विविधता भारत की सबसे बड़ी ताकत है।’ 

योग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि योग ऐसा उत्प्रेरक है जो आदमी को जीव से शिव की तरफ ले जाता है। उन्होंने कहा कि योग करते हुए एकता का भाव उत्पन्न होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘सत्य एक है, लेकिन हम इसे कुछ भी नाम दे सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि हम करूणा, दया, भाईचारा और सद्भाव के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘इन्हीं विशेषताओं ने भारतीय संस्कृति की सदियों से जीवित रखा है। नये विचारों के लिए हमारा दिमाग हमेशा खुला होना चाहिए।’ महिला सशक्तीकरण के बारे में मोदी ने कहा कि जल्द ही मुद्दा महिलाओं के विकास का नहीं बल्कि महिलाओं की अगुवाई वाले विकास का रह जाएगा।

भाषासाभार
bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago