हम सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हैं कि वह जल्द से जल्द हमें न्याय दे। शीर्ष अदालत के फैसले से करोड़ों लोगों को संतोष मिले ताकि यह स्थान जनता की आस्था का प्रतीक बने।
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है। कहा- अगर सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस पर फैसला नहीं सुना सके तो यह मामला हमारे हाथ में सौंप दे। फिर राम मंदिर मामला 24 घंटे में ही सुलझा लिया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक टीवी चैनल पर एक सवाल के जवाब में कहा कि पहले अदालत को अयोध्या मामले को हमें सौंपने दीजिए। मैं अदालत से भी यही अपील करूंगा कि इस मामले पर जल्द से जल्द फैसला कर दे।
गौरतलब है कि 30 सितंबर, 2010 को इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने राम जन्मभूमि के बंटवारे पर अपना फैसला नहीं सुनाया बल्कि यह स्थापित किया कि बाबरी ढांचे को एक हिंदू मंदिर को तोड़कर बनाया गया था। हाईकोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्व विभाग ने विवादित स्थान पर खुदाई करके अपनी रिपोर्ट में प्राचीन राम मंदिर के अवशेष मिलने के सुबूत दिए थे।
योगी ने कहा कि टाइटल विवाद पर अनावश्यक रूप से जोर देकर अयोध्या मामले में देर की जा रही है। हम सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हैं कि वह जल्द से जल्द हमें न्याय दे। शीर्ष अदालत के फैसले से करोड़ों लोगों को संतोष मिले ताकि यह स्थान जनता की आस्था का प्रतीक बने। इस मामले में अनावश्यक देरी से लोगों का भरोसा इन संस्थाओं से उठ जाएगा। मैं कहना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला जल्द दे। यदि वह ऐसा कर पाने में नाकाम रहे तो वह यह मुद्दा हमें सौंप दे। हम राम जन्मभूमि विवाद को 24 घंटे के अंदर सुलझा देंगे। हम 25 घंटे का वक्त भी नहीं लगाएंगे।
यह पूछे जाने पर कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर अध्यादेश क्यों नहीं लाई, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है। संसद उन मामलों पर विचार नहीं कर सकती जो कोर्ट में विचाराधीन हैं। इसलिए हम इसे अदालत पर ही छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सवाल चुनाव में हार जीत का नहीं है बल्कि यह मामला देशवासियों की आस्था से जुड़ा हुआ है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस इस समस्या की जड़ में है। वह नहीं चाहती कि यह मामला सुलझे। अगर अयोध्या विवाद सुलझ जाएगा, तीन तलाक पर रोक लागू हो जाएगी तो देश में तुष्टीकरण की राजनीति हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।
30 प्रतिशत वोटों के लिए बना है गठबंधनः योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन पर योगी आदित्यानाथ ने कहा कि अगर वे जाति आधारित लड़ाई को निचले स्तर पर भी ले जाते हैं तो भी मुकाबला 70-30 का ही होगा। सत्तर फीसदी मतदाता भाजपा के ही साथ हैं जबकि बाकी 30 प्रतिशत वोटों के लिए गठबंधन बना है। उन्होंने प्रियंका गांधी के राजनीति में आने पर कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उसके लिए परिवार ही पार्टी है। वे परिवार के परे देख ही नहीं सकते। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिरों के फेरे लगाने को योगी आदित्यनाथ ने अपनी विचारधारा की जीत करारा दिया। कहा- राहुल गांधी को यह अहसास हो गया है कि उन्हें अगर हिंदुस्तान में रहना है तो जनता को जनेऊ और तिलक दिखाना पड़ेगा। मेरे हिसाब से राहुल ने नेहरू को गलत साबित कर दिया है। योगी आदित्यनाथ ने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव-19 में भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…