Interview

लोकसभा चुनाव 2024 : मोदी फिर बनेंगे पीएम या… बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पं. राजीव शंखधर ’माणिक’

बरेली। लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है। नामांकन के बाद मतदान शुरू हो चुका है। अंतिम चरण के मतदान के बाद लोकतंत्र की स्वर्णिम घड़ी 4 जून 2024 को सभी के लिए जनमत का परिणाम लेकर आयेगी। वैसे तो इस चुनावी समर में कई राजनीतिक दल शामिल हैं किंतु मुख्य मुकाबला इंडी गठबंधन और भाजपा गठबंधन के मध्य है। चर्चा का विषय है कि क्या नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे या फिर राहुल गांधी का सपना पूरा हो सकेगा?

सभी को इस प्रश्न के उत्तर की ही प्रतीक्षा है। ज्योतिष शास्त्र का इस संबंध में क्या आकलन है? सितारों की बिसात पर, पीएम का ताज किसके सर सजेगा? इस संजीदा सवाल का जवाब दे रहे हैं रामपुर जनपद के जाने-माने विख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव शंखधर ’माणिक’।

पंडित राजीव शंखधर ’माणिक’ का कहना है कि एक अरसे से राजनीति में विपक्ष भूमिका निभा रहे हैं राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके जन्म समय में गुरु लग्न में विराजमान थे और सप्तम भाव में स्थित शनि की लग्न पर पूर्ण दृष्टि है जिससे बना द्वंद योग उनसे कड़ी मेहनत करा रहा है। लग्नेश शुक्र दशम भाव में स्थित है जिसके परिणाम स्वरूप देश का बच्चा-बच्चा उनको जानता है, व्यापक ख्याति मिली हैं। किंतु पाप ग्रहों से घिरे होने के कारण उनके निजी जीवन में अनेक बाधाएं रही हैं।

राहुल गांधी की जन्म कुंडली (Birth Chart of Rahul gandhi)

दशम भाव का स्वामी चंद्रमा तीसरे भाव में केमद्रुम योग बन रहा है जिससे दूरदर्शिता का अभाव हैं, अष्टम भाव में बुध होने के कारण लोगों पर वाणी का प्रभाव नहीं होता। सप्तम भाव में स्थित शनि जन समर्थन जुटाने में बाधक बन रहे हैं वही राहु की महादशा में गुरु की अंतर्दशा चांडाल योग बना रही है जो चुनावी परिणाम के लिए अच्छा संकेत नहीं है। मंगल एवं राहु छठे भाव में अंगारक योग बना रहे हैं। वर्तमान गोचर कुंडली के अनुसार चुनाव में गुरु का विशेष प्रभाव है जो 12वे स्थान में स्थित है तथा शनि दशम भाव में हैं जिसके परिणाम स्वरूप लोगो जुडाव उनसे नहीं हो पायेगा तथा विरोधी प्रभावी रहेंगे। परिश्रम के बावजूद परिणाम आशा जनक नहीं मिलेंगे जिसके कारण राहुल गांधी इस बार देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर पहुंचने से वंचित रहेंगे।

नरेंद्र मोदी की जन्म कुंडली (Birth Chart of Narendra Modi)

वहीं दूसरी ओर भाजपा गठबंधन की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म कुंडली के अनुसार उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को अभिजीत मुहूर्त में हुआ था। उनकी लग्न राशि वृश्चिक है जो एक अच्छा सयोग हैं। लग्न में चंद्रमा नीच का है किंतु लग्नेश मंगल के साथ नीचभंग राजयोग बना रहा हैं। बुद्ध उच्च का होने से भद्रयोग है एवं बुध आदित्य योग उन्हें उच्च पदासीन कर रहा है। दशम भाव का स्वामी सूर्य एकादश भाव में बैठकर महायोग बना रहा है। वर्तमान में इनकी मंगल की महादशा में शनि की अंतर्दशा चल रही है। ये कुछ परेशानियां पैदा कर सकती है किंतु दशानाथ मंगल लग्न में स्वक्षेत्री होकर बैठने के कारण पंच महापुरुष योगों में से रुचक योग (शत्रुहंता) बना रहा है। शुक्र व शनि दशम भाव में बैठकर चतुर्थ भाव को देख रहा है जिस कारण शत्रु उनका सामना नहीं कर सकेंगे। इच्छाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति से अपने घर (संसद) में उनका सम्मान बढ़ेगा ।गोचर में राहू के प्रभाव से इस समय जो भी कार्य करेंगे लक्ष्य से भ्रमित नहीं होंगे। वर्तमान में दो शुभ ग्रहों के प्रभाव से जनता का व्यापक समर्थन प्राप्त होने के संकेत हैं जिससे नरेंद्र मोदी जी पुनः तीसरी बार देश की प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होते दीख रहे हैं।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago