नई दिल्ली। (BRO Recruitment 2021)  सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे युवाओं के लिए देश की सुरक्षा से जुड़े एक बड़े संगठन में नौकरी पाने का एक बड़ा अवसर है। देश के सीमवार्ती क्षेत्रों में सामरिक महत्व की सड़कों का निर्माण करने वाले सीमा सड़क संगठन (Border road organization, बीआरओ) ने विभिन्न पदों की कुल 459 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

बीआरओ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर इस संबंधि में जानकारी साक्षा की है। इसके अनुसार रेडियो मैकेनिक, नक्शानवीस, बहुकुशल कर्मकार (राजमिस्त्री), भंडार पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक, भंडार पाल तकनीकी आदि पदों पर भर्ती की जानी हैं। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 18 फरवरी, 2021 से 45 दिनों के भीतर है।

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर विजिट करके भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए इस पते पर जमा कराएं– कमांडेंट जीईआरएफ सेंटर, दिघी कैंप, पुणे- 411015।

 योग्यता

  • नक्शानवीस विज्ञान विषयों में 10+2 और आर्किटेक्चर या ड्राफ्ट्समैनशिप में दो वर्षीय सर्टिफिकेट। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष।
  • भंडार पर्यवेक्षक स्नातक डिग्री और मैटेरियल मैनेजमेंट या इन्वेंट्री कंट्रोल या स्टोर्स कीपिंग में सर्टिफिकेट। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष।
  • रेडियो मैकेनिक- 10वीं उत्तीर्ण और सरकारी या निजी क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष।
  • प्रयोगशाला सहायक- 10+2 और लैबोरेट्री असिस्टेंट में सर्टिफिकेट। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष।
  • बहुकुशल कर्मकार (राजमिस्त्री) – 10वीं उत्तीर्ण और सम्बन्धित ट्रेड सर्टिफिकेट। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष।
  • बहुकुशल कर्मकार (स्टैटिक इंजन चालक)- 10वीं उत्तीर्ण और सम्बन्धित ट्रेड सर्टिफिकेट। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष।
  • भंडार पाल तकनीकी – 10+2 और स्टोर कीपिंग का ज्ञान। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष।
error: Content is protected !!