लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस उप निरीक्षक (कॉन्फिडेंसियल), सहायक पुलिस उप निरीक्षक (क्लर्क) और पुलिस उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उममीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए आगामी 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना चाहिए। इसके अलावा हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड के साथ O स्तर की परीक्षा पास होना जरूरी है।

आयु सीमा : उम्मीदवार की उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पीएसटी, कंप्यूटर टाइपिंग, स्टेनोग्राफी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

वेतन : चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 5200 रुपये से लेकर 34800 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। पदानुसार वेतन की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन शुल्क : 400 रुपये।

इस तरह करें आवेदन : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए तय तारीख से ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए  ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

पदों की संख्या- 1329

कैटेगरीपुलिस उप-निरीक्षक (कॉन्फिडेंसियल)असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क)असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (अकाउंट्स)
यूआर121251145
ईडब्ल्यूएस296235
ओबीसी7916896
एससी611317
एसटी512
कुल295624358
error: Content is protected !!