नई दिल्ली। (Bank of Baroda Recruitment 2021) सरकारी बैंकों में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ई – रिलेशनशिप मैनेजर समेत कई अहम पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल 2021 है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस डिपार्टमेंट में मैनेजर के इन 511 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, bankofbaroda.in पर विजिट करें। इसके बाद कैरियर सेक्शन में जाएं, जहां संबंधित भर्ती विज्ञापन का लिंक और ऑनलाइन आवेदन के लिंक दिये गये हैं। उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं, यहां मांगे गए विवरणों को भरना होगा और विभिन्न डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क 600 रुपये भरना होगा जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है। हालांकि, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये का ही आवेदन शुल्क जमा करना है।

इन पदों पर होगी भर्ती

– सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर – 407 पद
– ई – रिलेशनशिप मैनेजर – 50 पद
– टेरीटरी हेड – 44 पद
– ग्रुप हेड – 6
– प्रोडक्ट हेड (इन्वेस्टमेंट एंड रिसर्च) – 1 पद
– हेड (ऑपरेशंस एंड टेक्नोलॉजी)  – 1 पद
– डिजिटल सेल्स मैनेजर – 1 पद
– आईटी फंक्शनल एनालिस्ट-मैनेजर  – 1 पद

error: Content is protected !!