नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी Paytm बड़े स्तर पर हायरिंग यानी भर्ती करने वाली है। ऐसे में लॉकडाउन में नौकरी जाने का दंश झेल रहे बहुत से लोगों को इस कंपनी में नौकरी करने का मौका मिल सकता है। कंपनी व्यापारियों को डिजिटल माध्यम को अपनाने के बारे में शिक्षित करने के लिए पूरे भारत में करीब 20,000 फील्ड सेल्स कार्यकारियों की नियुक्ति कर रही है। नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इतनी होगी महीने की कमाई : नौकरी से जुड़े पेटीएम के एक विज्ञापन के अनुसार, फील्ड सेल्स एक्जिक्यूटिव (एफएसई) के पास मासिक वेतन और कमीशन में 35,000 रुपये और उससे अधिक कमाने का अवसर होगा। कंपनी एफएसई के रूप में युवाओं और स्नातकों को नियुक्त करना चाहती है।
यहां करें आवेजन : अप्लाई करने के लिए आप इस लिंक पर जाकर सारी डिटेल्स चेक कर सकते हैं- https://paytm.com/fse.
शैक्षिक योग्याता : रोजगार का यह अवसर उन लोगों के लिए है जो या तो 10वीं, 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं या स्नातक हैं। यानी कि
आप 10वीं और 12वीं पास हैं तो भी अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपने स्नातक हैं तो भी अप्लाई कर सकते हैं।