नई दिल्ली। एंटरप्राइज ब्लॉकचेन समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी डीलटी लैब्स इस साल 600 लोगों की नियुक्ति करेगी। कंपनी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टैक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) में एक उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित करेगी।  कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा है कि वह अब्दुल कलाम टैक्निकल यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगी। इस समझौते के तहत एकेटीयू के विद्यार्थिओं के ज्ञान को बढ़ाया जाएगा। 

वक्तव्य में कहा गया है, ”एमओयू के तहत विश्वविद्यालय भौतिक अवसंरचना सुविधाएं उपलब्ध कराएगा और डीएलटी लैब्स उसके लिए एंटरप्राइज ब्लॉकचेन विशेषज्ञता और क्लाउड ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। डीएलटी लैब्स ने सीओई के लिए एक करोड़ रुपये तक खर्च करने की प्रतिबद्धता भी जताई हे। 

डीएलटी लैब्स के संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने कहा, ”हमें आने वाले सालों में मजबूत वृद्धि नजर आ रही है। हम राज्य में अपनी उपस्थिति को और बढ़ाएंगे। इसके तहत हम इस साल 600 लोगों को नियुक्त करेंगे। 

एकेजी इंजीनियरिंग कालेज, गाजियाबाद से इंजीनियरिंग की पढाई करने वाले नीरज श्रीवास्तव ने वर्ष 2017 में अजय सिंह और उमेश सिंह कुशवाहा के साथ मिलकर डीएलटी लैब्स की स्थापना की थी। डीएलटी लैब्स में भारत, कनाडा, जापान, सिंगापुर और अमेरिका में करीब 400 लोग काम करते हैं। 

error: Content is protected !!