ESIC Recruitment 2020, कर्मचारी राज्य बीमा निगम,ESIC,

ESIC Recruitment 2020: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने मेडिकल कॉलेज व ईएसआई हॉस्पिटल जोका, कोलकाता में 23 टीचिंग पदों को भरने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन संबंधी विज्ञापन ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एक निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन करना होगा। अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ आवेदन ईमेल से [email protected] पर भेजने होंगे। ध्यान रखें के आवेदन 31 दिसंबर को दोपहर एक बजे से पहले तक की स्वीकार किए जाएंगे।

रिक्तियों का विवरण :
कुल पद – 23
एसोसिएट प्रोफेसर – 11 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 9 पद
प्रोफेसर – 3

आवेदन शुल्क – 225 रुपए । एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

शैक्षिक योग्यता :
विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। आवेदकों को सलाह है आवेदन योग्यता व आवेदन की पूरी प्रक्रिया के लिए देखें-ESIC Recruitment Notification

By vandna

error: Content is protected !!