नई दिल्ली। रेल व्हील फैक्ट्री (RWF) ने अप्रेंटिस के 192 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। देश के मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में शिक्षित/प्रशिक्षित युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरी के इच्छुक युवा रेल व्हील फैक्ट्री अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए 13 सितंबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफेकेशन के अनुसार एक्ट अप्रेंटिस के 192 पद पर भर्ती निकाली गई है। चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 12261 रुपये दिए जाएंगे।
किस पद के लिए कितनी रिक्तियां
फिटर – 85 पद
मशीनिस्ट – 31 पद
मैकेनिक (मोटर वाहन) – 08 पद
टर्नर- 05 पद
सीएनसी प्रोग्रामिंग सह ऑपरेटर (सीओई ग्रुप) – 23 पद
इलेक्ट्रीशियन – 18 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 22 पद
शैक्षिक योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष और एनसीवीटी/एससीवीटी से संबद्ध किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित ट्रेड में आवश्यक आईटीआई पास सर्टिफिकेट का होना जरूरी है।
उम्र सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र में जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ पंजीकृत डाक द्वारा सीनियर पर्सनल अधिकारी, पर्सनल विभाग, रेल व्हील फैक्ट्री, येलहान्हा, बैंगलोर -560064 को 13 सितंबर 2021 तक या उससे पहले भेज सकते हैं।चयन प्रक्रिया : चयन 10वीं और आईटीआई शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा।