IBPS RRB 2024, #bankrecruitment, #Bankpo, #jobs, #governmentjobs,

IBPS RRB Recruitment 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने 7 जून, 2024 से ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I, II और III के पदों भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I, II और III के 9995 पदों को भरना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई , 2024 है। 

इस दिन होगी परीक्षा
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) 22 से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। वहीं प्रारंभिक परीक्षा 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, और परिणाम अगस्त/सितंबर 2024 में घोषित किए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार। 

  • क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) के पद के लिए, उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
  • पीओ (ऑफिसर) पद के लिए, उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया पर आधारित होगा।

आवेदन शुल्क
अधिकारी (स्केल I, II और III) एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये और अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। 

कार्यालय सहायक (बहुउद्देश्यीय) एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये और अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को लिए 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। 

कैसे करें आवेदन? How to Apply?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर सीआरपी आरआरबी XIII एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें। 
error: Content is protected !!