bareilly news

hmनयी दिल्ली। दिल्ली सरकार में बेहतरीन सैलरी के साथ सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन में हॉस्पिटल मैनेजर और असिस्टेंट हॉस्पिटल मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा के तहत अधिकतम आयु 35 वर्ष और 40 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकरी नियमानुसार आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 60,000 से 1,00,000 रुपये तक पदों के अनुसार देने का प्रावधान है इन सभी पदों पर उम्मीदवार केवल ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें।

पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ में संबंधित शैक्षिक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों को सलंग्न कर ‘एसपीएमयू, छठी मंजिल, बी-विंग, विकास भवन-II, सिविल लाइंस, दिल्ली-110054 के पते’ पर भेजें।

इन रिक्तियों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के तौर पर हेल्थ/हॉस्पिटल एडम‌िनिस्ट्रेशन में एमबीए होना अनिवार्य है। शिक्षा प्राप्त करने के बाद निर्धारित अनुभव होना भी अनिवार्य है।

ajmera Leaderआवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2016 निर्धारित की गई है। रिक्तियों और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.delhi.gov.in/wps/wcm/connect/533a84804b4e538383b0f32b25f02d05/Advertisement_for_the_post_of_Hospital_Manager_and_Assistant_Hospital_Manager.pdf?MOD=AJPERES&lmod=-382874882 पर लॉग ऑन करें।

 

By vandna

error: Content is protected !!