रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद ने एनटीपीसी के रिक्त पदों की संख्या बढ़ाई

नई दिल्ली। (RRBALD NTPC Exam 2020) रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद ने विज्ञापन संख्या CEN-01/2019 के तहत नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत होने वाली भर्ती में रिक्त पदों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है। 

ताजा नोटिफकेशन के अनुसार, 28-02-2019 को नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के विभिन्न पदों को भरने के लिए सेंट्रलाइज्ड नोटिफिकेशन (CEN) नं-01/2019 प्रकाशित किया गया था। इस नोटिफिकेशन में मेट्रो रेल कोलकाता के लिए ट्रैफिक असिस्टेंट (Category-8) की रिक्तियों को संशोधित किया गया है। पहले इस पद की रिक्तियां 87 थीं जिन्हें बढ़ाकर 160 का दिया गया है।

संशोधित रिक्तियां

अनारक्षित -65
एससी – 24
एसटी – 12
ओबीसी – 43
ईडब्ल्यूएस- 16
एक्समैन – 16
कुल रिक्तियां – 160

बोर्ड ने कहा है कि भर्ती विज्ञापन संख्या -CEN-01/2019 के नोटिफिकेशन में अन्य पदों की रिक्तियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि आरआरबी इलाहाबाद में एनटीपीसी के पदों पर कुल 4099 रिक्तियां हैं। इन रिक्तियों के सापेक्ष करीब आठ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एनटीपीसी की पहले चरण की परीक्षा (28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक) में करीब 55 हजार अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में देशभर से 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था जिनमें से 23 लाख अभ्यर्थी ही पहले चरण में परीक्षा देंगे। सभी योग्य अभ्यर्थियों को विभिन्न चरणों में सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा और उसी शेड्यूल के मुताबिक उन्हें सूचना भी दी जाएगी। एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के जरिए 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है।