indian army sniper

नई दिल्लीभारतीय सेना में भर्ती होने का जज्बा रखने वाले नौजवान तैयार हो जाएं। यूपी के मैनपुरी में पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 12 फरवरी को सैनिकों की भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है। सेना ने पूरा कार्यक्रम जारी किया है।

यह भर्ती रैली 22 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद 24 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी। 12 फरवरी को यूपी एवं उत्तराखंड के गोरखा उम्मीदवारों के अलावा हाथरस की सादाबाद, सासनी और सिकंदराराऊ तहसील के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।

13 को मैनपुरी की भोगांव तहसील और कासगंज की कासगंज, पटियाली और सहावर, 14 को मैनपुरी की मैनपुरी और करहल, 15 को फीरोजाबाद की फीरोजाबाद, जसराना, 16 को अलीगढ़ की खैर और कोल, 17 को फीरोजाबाद की टूंडला, अलीगढ़ की गभाना, अतरौली और इगलास, 18 को मथुरा की महावन और माट, 19 को मथुरा की छाता, मथुरा के अलावा आउटसाइडर सेक्शन उम्मीदवारों की भर्ती रैली होगी।

20 फरवरी को सैनिक वास्तुकार ( ट्रेडमैन) की एप्टीट्यूड परीक्षा होगी। 24 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा आगरा के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।

रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र लेकर जाना होगा। इसे सेना की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि गोरखा उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र की बाध्यता नहीं रखी गई है।

ajmera Leader BAMC

सैनिक जीडी के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 12 फरवरी 1995 से 13 अगस्त के बीच 1998 होनी चाहिए। सैनिक क्लर्क/एसकेटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक वास्तुकार के लिए जन्मतिथि 12 फरवरी 1993 से 13 अगस्त 1998 के बीच होनी चाहिए।

By vandna

error: Content is protected !!