investigationनई दिल्ली। 12वीं पास युवाओं के लिए बेहतरीन सैलरी के साथ सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका आया है। गृह मंत्रालय के तहत इंटेलिजेंस ब्यूरो में ‘पर्सनल असिस्टेंट’ के पदों पर भर्ती के लिए फॉर्म जारी किए गए हैं। इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 9,300-34,800 रुपये के साथ 4,600 (PB-2) रुपये का ग्रेड पे प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है।

शैक्षिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों का किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष होना अनिवार्य है। अन्य योग्यता के तहत उम्मीदवारों के पास 100 शब्द प्रति मिनट की सुनकर टाइप करने की क्षमता एवं 40 शब्द प्रति मिनट (अंग्रेजी) व 55 शब्द प्रति मिनट (हिंदी) की शार्टहैंड गति होना जरूरी है।
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 20 फरवरी, 2016 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। सफल उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा
ajmera BL 2016-17आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी / एसटी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में चालान के माध्यम से किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट प्राप्त कर आगामी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2016 है। इन पदों पर आवेदन के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 69 है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार https://www.recruitmentonline.in/mha8/Index.html और विज्ञप्ति से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए

By vandna

error: Content is protected !!