नई दिल्ली। उत्तराखंड पुलिस विभाग ने 150 सब-इंस्पेक्टर (Female) की रिक्रूटमेंट के लिए एप्लिकेशन मांगी है। इस पोस्ट के लिए पे स्केल-9300-34800 रुपए+ ग्रेड पे 4600 रुपए है। इसके लिए ग्रैजुएट कैंडिडेट्स (Female) 1 मार्च 2016 तक अप्लाई कर सकती हैं।
यह होगा एज क्राइटेरिया और सिलेक्शन प्रोसेस…
आयु- 21 से 28 वर्ष (1 जनवरी 2016 के आधार पर आयु गणना) – SC/ST/ OBC कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट (केवल उत्तरखंड निवासी को)
सिलेक्शन प्रोसेस- रिटन और फिजिकल एग्जामिनेशन, मेडिकल परीक्षण और सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन
ऐसे करें अप्लाई –नोटिफिकेशन के अनुसार संबंधित जिले के एसपी को निर्धारित एप्लिकेशन फॉर्मेट में भरकर 31 मार्च 2016 के पहले भेजें। अंतिम तिथि। 01/03/2016