नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने नाविक के 358 पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां नाविक (सामान्य ड्यूटी), नाविक (घरेलू शाखा) और यान्त्रिक के लिए की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी बल की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए 19 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तय तारीख के बाद किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पदों की संख्या- 358
नाविक (जनरल ड्यूटी) | 260 |
नाविक (डॉमेस्टिक) | 50 |
यांत्रिक | 48 |
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। शैक्षणिक योग्याता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र एक अप्रैल, 2021 तक 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए। यानी कि उम्मीदवारों का जन्म 01 अप्रैल 1999 से 31 मार्च 2003 के बीच हुआ हो। एससी, एसटी अभ्यर्थियों को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।
वेतन
चुने गए युवाओं को 7वीं सीपीसी के लेवल-03 के मुताबिक हर महीने 21,700 रुपये वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग– 250 रुपये
आरक्षित वर्ग- कोई शुल्क नहीं
ऐसे करें आवेदन
इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.joinindiancoastguard.gov.in/ के जरिए 05 जनवरी से 19 जनवरी, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।