Jobs

उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा के 9534 पदों पर होगी भर्ती, जानिए क्या है योग्यता और वेतनमान

लखनऊ। (UP Police SI Recruitment 2021) : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB /UPPBPB ) ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई, दारोगा) के 9534 पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल पदों में 3613 पद अनारक्षित, 902 पद ईडब्ल्यूएस, 2437 पद ओबीसी, 1895 एससी और180 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल, 2021 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 

नोटीफिकेशन के अनुसार एसआई के इन 9534 रिक्त पदों में से 9027 नागरिक पुलिस में हैं। इसके अलावा प्लाटून कमांडर पीएसी के 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद रिक्त हैं। 

शैक्षिक योग्यता

नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए – किसी भी विषय में स्नातक
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए – विज्ञान विषय के साथ ग्रेजुएट।

आयु सीमा

21 से 28 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई, 1993 से पहले व 1 जुलाई, 2000 के बाद न हुआ हो। 

उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान

9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रुपये 

कद-काठी संबंधी योग्यता (पुरुषों के लिए)

ऊंचाई : सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए कम से कम 168 सेमी,
एसटी वर्ग के लिए 160 सेमी।

सीना : सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए  बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी। एसटी वर्ग के लिए बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी।
सीने का कम से कम 5 सेमी फुलाव अनिवार्य है।

कद-काठी संबंधी योग्यता  (महिलाओं के लिए)

ऊंचाई : सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए कम से कम 152 सेमी,
एसटी वर्ग के लिए 147 सेमी।

वजन : सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम

चयन प्रक्रिया

इन सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा।

लिखित परीक्षा : लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। 2 घंटे की इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा। 
सामान्य हिन्दी – 100 अंक
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा – 100 अंक
मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा – 100 अंक

लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा : पुरुषों को 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी। महिलाओं को 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।

आवेदन शुल्क 

जनरल व ओबीसी – 400 रुपये
एससी, एसटी – 400 रुपये

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago