नई दिल्ली। (UPSC NDA 2021) संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साल 2021 के लिए राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी (NDA, एनडीए) और नेवल एकेडमी (Naval Academy, एनए) की प्रवेश परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू गई है।

एनडीए और एनए प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन करने की अंतिम तिथ 19 जनवरी 2021 (शाम 6 बजे तक) है।

अभ्यर्थियों को आवेदन वापस लेने की भी सुविधा मिलेगी। अभ्यर्थी यदि किसी कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो सका, तो 27 जनवरी 2021 से लेकर 2 फरवरी 2021 के बीच यूपीएससी की वेबसाइट के जरिए ही अपना आवेदन वापस ले सकता है।

परीक्षा तिथि

इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स (Indian Army, Navy, Air Force) में एडमिशन के लिए यह परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एनडीए के 147वें कोर्स और एनए के 109वें कोर्स के लिए ली जाएगी। चुने गए अभ्यर्थियों के लिए ये कोर्स 2 जनवरी 2022 से शुरू होंगे।

कहां कितनी सीटे

नेशनल डिफेंस एकेडमी में आर्मी के लिए 208, नेवी के लिए 42 और एयर फोर्स के लिए 120 सीटें हैं। कुल सीटों की संख्या 370 है। नेवल एकेडमी (10+2 लेवल कैडेट एंट्री स्कीम) के लिए 30 सीटें हैं।

यहां से ले सकते है मदद

आवेदन या परीक्षा के संबंध में किसी अन्य जानकारी या मदद के लिए अभ्यर्थी यूपीएससी के नई दिल्ली कार्यालय स्थित फैसिलिटेशन काउंटर (Gate C) पर जा सकते हैं। इसके अलावा कार्यदिवसों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक इन नंबरों पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं- 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543

ये लोग कर सकते हैं आवेदन

UPSC NDA – फीजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ कक्षा 12वीं पास किया हो।
UPSC NA- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पैटर्न पर कक्षा 12वीं पास किया हो।
2021 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं।  

ऐसे अभ्यर्थी जिनका जन्म 2 जुलाई 2002 से 1 जुलाई 2005 के बीच हुआ है, और जिनकी शादी नहीं हुई है, वे ही यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

 
error: Content is protected !!