नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद लोगों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ी है। लोग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और फिटनेस को लेकर जतन करने लगे हैं। ऐसे में तमाम कंपनियां इसका फायदा उठाने के लिए बाजार में कूद पड़ी हैं। इसी कड़ी मेंGOQii ने अपना बहुचर्चित फिटनेस बैंड GOQii Vital 4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फिटनेस बैंड में हार्ट-रेट के साथ-साथ SpO2 और ब्लड प्रेशर मापने वाला सेंसर दिया गया है। इसमें 17 एक्सरसाइज मोड और एमोलेड कलर डिस्प्ले भी है।
स्पेसिफिकेशन्स : GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड हार्ट-रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन और ब्लड ग्लूकोज मॉनिटर करने में सक्षम है। इस फिटनेस बैंड में 17 एक्सरसाइज मोड दिए गए हैं, जिनमें वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग और क्रिकेट जैसे गेम शामिल हैं। इसके अलावा फिटनेस बैंड को IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह डस्ट और वॉटर प्रूफ है।
GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड में कलर डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 120×120 पिक्सल है। साथ ही इसमें रिमाइंडर्स, अलार्म और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन की सुविधा दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को नए फिटनेस बैंड में दमदार बैटरी मिलेगी, जो नॉर्मल यूसेज में 3 से 4 दिन का बैकअप देती है। जबकि हार्ट-रेट और टमपरेचर बंद करने के बाद 7 से 8 दिनों का बैकअप मिलता है।
कीमत : GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड की कीमत 4,999 रुपये है। यह बैंड ब्लैक, पर्पल और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फिटनेस बैंड को अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
भारतीय बाजार में GOQii Vital 4 को ऑनर बैंड 5 से कड़ी टक्कर मिलेगी। ऑनर बैंड 5 की बात करें तो इसकी कीमत 2,799 रुपये है। Honor Band 5 को भारतीय बाजार में 2,599 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह 2,299 रुपये में उपलब्ध है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…