नयी दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) के खौफ के बीच जीवन फिर खुली हवा में सांस लेने लगा है। अनेक कार्यालय खुलने लगे हैं, बाजारों में भी पहले से ज्यादा चहल-पहल दिखायी दे रही है। आशा है कि आने वाले दिनों में सब कुछ सामान्य हो जाएगा, लेकिन मास्क और सैनेटाइजर के साथ हमारा रिश्ते लम्बा चलने वाला है। मास्क लगाने के साथ ही व्यक्ति के सामने पहचान बताने की चिन्ता सवार हो जाती है। आपकी इस चिंता को दूर करने के लिए अनेक कंपनियों ने काम शुरू कर दिया है।
केरल के कोच्चि और कोट्टायम जिलों के कुछ स्टूडियो इनोवेटिव आइडिया के साथ सामने आये हैं। इन स्टूडियो ने प्रिंटेड फेस मास्क तैयार किया है। खास बात यह है कि मास्क पर कुछ और नहीं बल्कि आपकी तस्वीर प्रिंट होगी। वो भी इस तरह से कि देखने वाला एक ही नजर में आपको पहचान लेगा। यानी ‘पहचान कौन’ के झंझट से आपको तुरंत ही छुटकारा मिल जाएगा।
बेवंस (ठंअमदे) स्टूडियो के पार्टनर मित्रा बवेन ने कहा कि ‘यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है। हमारा फोटो स्टूडियो है और हम सालों से मग, पेन, टी-शर्ट आदि पर फोटो या दूसरे ग्राफ़िक्स प्रिंट करते आ रहे हैं। कोरोना संकट को देखते हुए जब मास्क अनिवार्य किये गए, तो हमने सोचा कि क्यों न कपड़े के मास्क प्रिंट किये जाएं। इस सोच को हमने इनोवेटिव बनाया और लोगों की तस्वीरों के साथ मास्क प्रिंट करने लगे’।
ये कस्टमाइज़्ड मास्क वायरल हो रहे हैं। बेवंस को लोकल ही नहीं बल्कि दूसरे शहरों से भी ऑर्डर मिलने लगे हैं। उनके पास दिल्ली और पुणे से भी कई ऑर्डर आये हैं। मित्रा ने बताया कि मास्क कपड़े की दो लेयर से बने होते हैं और उन्हें धोया भी जा सकता है। फोटो प्रोसेस करने से लेकर मास्क प्रिंट करने तक में महज 20 मिनट का समय लगता है। ग्राहकों को मास्क के लिए क्या करना होगा? इस सवाल के जवाब में मित्रा ने कहा, ‘ग्राहक या तो हमें अपने पूरे फेस वाली सेल्फी भेज सकते हैं या यदि संभव हो तो हमारे स्टूडियो आ सकते हैं, ताकि उनकी प्रोफेशनल फोटो खींची जा सके। फिलहाल मास्क की कीमत केवल 50 रुपए है और हम इन्हें कुरियर से भी भेज रहे हैं’। जीन्यूज़ से साभार
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…