जन्माष्टमी 2024, सर्वार्थ सिद्धि योग, श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2024, #Bareillynews, #BareillyLive, #janmashtami,

जन्म उत्सव के लिए निशिता मुहूर्त के 45 मिनट सर्वश्रेष्ठ

बरेली @BareillyLive. ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा के अनुसार 26 अगस्त को प्रातः काल 3 बजकर 39 मिनट पर भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी। यह तिथि 27 अगस्त को प्रातः 2 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदयातिथि की मान्यता के अनुसार, जन्माष्टमी 26 अगस्त दिन सोमवार को ही मनायी जाएगी।

जन्माष्टमी 2024 मुहूर्त

26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी के दिन मुहूर्त रात 12ः01 से 12ः45 तक है। यह निशिता मुहूर्त है। लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव के लिए इस साल 45 मिनट तक का शुभ समय है‌। इस दिन पूरे समय व्रत रखा जाएगा और फिर रात में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव होगा।

सर्वार्थ सिद्धि योग में जन्माष्टमी

इस वर्ष जन्माष्टमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। जन्माष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर में 3 बजकर 55 मिनट से शुरू होगा और यह 27 अगस्त को सुबह 5 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जाएगा।

जन्माष्टमी पूजा मंत्र

  1. ओम नमो भगवते वासुदेवाय ।
  2. ओम कृष्णाय वासुदेवाय गोविंदाय नमो नमः‌।
error: Content is protected !!