नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज बूम-बूम बुमराह (जसप्रीत बुमराह) ने अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत की है। बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट करने वाले इस तूफानी गेंदबाज को टीवी एंकर संजना गणेशन ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। दोनों ने सोमवार को एक बेहद निजी कार्यक्रम में शादी की जिसमें दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए।

बुमराह ने अपने विवाह की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उन्होंने शादी की दो फोटो भी शेयर की हैं। इसमें बुमराह और संजना गुलाबी पोशाक में नजर आ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट किया है, “प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है।” उन्होंने आगे लिखा है, “प्रेम ने हमें चलाया, हम एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। आज हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है। और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं।”

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी की खबरें तब सामने आई थीं जब बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि उन्होंने शादी के लिए ही छुट्टी मांगी थी लेकिन बीसीसीआई ने इसे राज रखा। मीडिया को यही बताया गया कि बुमराह ने निजी कारणों से छुट्टी मांगी है। इसके बाद करीबी लोगों से ये खबरें छनकर बाहर आई कि वह शादी करने जा रहे हैं। 

error: Content is protected !!