बरेली लाइव न्यूज नेटवर्क, चम्पावत। उत्तारखंड के पर्वतीय क्षेत्र में सप्तधान्य भिगोने के साथ ही लोकपर्व सांतू-आंठू का आगाज हो गया है। शुक्रवार को बिरुड़ पंचमी मनाई गयी। तांबे के एक साफ बर्तन में सप्तधान्य को मंदिर के पास भिगोकर रखा गया। भिगोये जाने वाले अनाज में मक्का, गेहूं, गहत, ग्रूस (गुरुस), चना, मटर और कलों शामिल हैं।
परंपरागत रूप से घर की महिलाओं ने तांबे के बर्तन को साफ़ कर उसमें धारे अथवा नौले का शुद्ध पानी भरा और बर्तन के चारों ओर पांच छोटी-छोटी आकृतियां गोबर से बनाईं। इन आकृतियों में पवित्र दुर्वा (दूब) को लगाया। बर्तन के भीतर सप्तधान्य डालकर उसे मंदिर में उस स्थान पर रखा जहां पर लाल मिट्टी या गेरू से लिपाई की गई है। कुछ स्थानों में सप्तधान्य को एक पोटली में रखकर बर्तन के भीतर भिगोकर रखने की भी परंपरा है।
अब सात दिन तक इन बिरुड़ों से देवी गौरा की और आठवें दिन भगवान महेश की पूजा की जाएगी। पूजा में प्रयोग किये गये इन बिरुड़ों को आशीष के रूप में सभी को बांटा जाता है और बचे हुए बिरुड़ों को पकाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…