SarvaPitru Amavasya2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार इस बार सर्वपितृ अमावस्या 02 अक्टूबर को है। नवरात्रि (Navaratri) से ठीक पहले जो अमावस्या आती है उसे सर्व पितृ अमावस्या (Sarva Pitru Amavasya) कहा जाता है। इस अमावस्या को महालया अमावस्या (Mahalaya Amavasya) के नाम से भी जाना जाता है।
भाद्रपद पूर्णिमा के दिन पितृ पक्ष की शुरुआत होने पर पितर धरती पर आते हैं और सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण कर उन्हें धरती से विदा किया जाता है। इस अमावस्या के साथ ही पितृ पक्ष (Pitru Paksha) समाप्त हो जाता है और अगले दिन से शारदीय नवरात्र लग जाते हैं। सर्व पितृ अमावस्या के दिन ज्ञात और अज्ञात पितरों का श्राद्ध करने की भी परंपरा है।
अमावस्या तिथि 1 अक्टूबर 2024 को रात 09 बजकर 39 मिनट से शूरू हो जाएगी, जो 02 अक्टूबर 2024 की रात 12 बजकर 18 मिनट तक रहने वाली है। वहीं, उदया तिथि के अनुसार, 02 अक्टूबर 2024 को सर्व पितृ अमावस्या मान्य होगी। इसी दिन साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है।
सर्वपिृत अमावस्या या महालया अमावस्या पितृ पक्ष का आखिरी दिन है। इस दिन सभी पितरों को याद कर उन्हें तर्पण दिया जाता है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर पितरों को तर्पण देने की परंपरा है। कई लोग घर पर किसी ब्राह्मण को बुलाकर उसे भोज कराते हैं और दक्षिणा देते हैं। अगर संभव हो तो गरीबों में आज के दिन खाना, वस्त्र और दवाइयों का वितरण करें। मान्यता है कि ऐसा करने से पितरों की आत्मा तृप्त होती है और वह खुशी-खुशी विदा होते हैं। वहीं, जिन पितरों के मरने की तिथि याद न हो या पता न हो तो सर्व पितृ अमावस्या के दिन उन पितरों का श्राद्ध किया जाता है। समस्त पितरों का इस अमावस्या को श्राद्ध किए जाने को लेकर ही इस तिथि को सर्वपितृ अमावस्या कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन पितरों के नाम की धूप देने से व्यक्ति को संतुष्टि मिलती है और घर में सुख-समृद्धि का निवास होता है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…