सर्वार्थ सिद्धि योग तिथियाँ

लाइफस्टाइल डेस्क। ज्योतिष भूत, वर्तमान और भविष्य का दर्पण है। यह गणिताधारित विज्ञान है। ज्योतिष शास्त्र में किसी भी कार्य महत्वपूर्ण कार्य को करने और न करने के लिए अनेक योगों के बारे में वर्णन किया गया है। कार्य की सफलता सभी का अभीष्ट होता है। इसमें ज्योतिष में वर्णित शुभ मुहूर्त विचार करके कार्य निष्पादन की बात कही गयी है। इसके बावजूद अनेक बार समयाभाव या परिस्थितियोंवश निर्धारित मुहूर्त नहीं मिल पाता। ऐसे में योग का विचार करना चाहिए। ऐसे में सर्वार्थ सिद्धि योग की भूमिका भी महत्वपूर्ण मानी गयी है।

सर्वार्थ सिद्धि योग के समय आरम्भ/ सम्पन्न किया गया कार्य अपनी अभीष्ट सिद्धि को प्राप्त करेगा, ऐसा माना जाता है। प्रायः देखने में आता है कि सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ ही अमृत सिद्धि योग का संयोग बनता है। यह समय बहुत उपयुक्त होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन दोनों ही योगों के बनने पर अगर आरंभ किया गया कार्य सकारात्मक परिणाम देता है।

दिनाँकसमय (घं. मि.)दिनाँकसमय (घं. मि.)
जुलाई 2, 2020, बृहस्पतिवार02:34 एएम से 05:24 एएमजुलाई 15, 2020, बुधवार04:44 पीएम से 
05:31 एएम, जुलाई 16
जुलाई 2, 2020, बृहस्पतिवार05:24 एएम से 01:14 एएम, 
जुलाई 03
जुलाई 20, 2020, सोमवार09:21 पीएम से 
05:34 ए एम, जुलाई 21
जुलाई 5, 2020, रविवार11:02 पी एम से 05:26 ए एम, जुलाई 06जुलाई 21, 2020, मंगलवार
08:30 पीएम से 
05:34 ए एम, जुलाई 22
जुलाई 6, 2020, सोमवार11:12 पी एम से 05:26 ए एम, जुलाई 07जुलाई 26, 2020, रविवार
05:37 एएम से 
12:37 पी एम
जुलाई 12, 2020, रविवार05:29 ए एम से 08:19 ए एमजुलाई 29, 2020, बुधवार08:33 एएम से 
05:39 ए एम, जुलाई 30
जुलाई 14, 2020, मंगलवार05:30 ए एम से 02:07 पी एमजुलाई 30, 2020, बृहस्पतिवार
05:39 एएम से 
07:41 ए एम

drikpanchang से साभार

By vandna

error: Content is protected !!