Life Style

सूर्य ग्रहण 2022 : भारत में अदृश्य रहेगा सूर्यग्रहण, लेकिन डालेगा भरपूर प्रभाव-देखें क्या होगा असर

एस्ट्रोडेस्क, BareillyLive. सूर्य ग्रहण 2022ः वर्ष 2022 का प्रथम ग्रहण जो एक सूर्य ग्रहण होगा, वो शनिवार के दिन 30 अप्रैल को लगेगा। ये ग्रहण एक आंशिक सूर्यग्रहण होगा, जिसकी समय अवधि मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगी और सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर ये समाप्त होगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार ये ग्रहण वैशाख मास की अमावस्या तिथि को घटित होगा और इस दौरान शनिवार का दिन होने के कारण ग्रहण पर शनिचरी अमावस्या के भी अनोखे योग का निर्माण होगा।

शास्त्रों में शनिचरी अमावस्या यानी शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या के दिन शनि देव की पूजा का मुख्य विधान और महत्व बताया गया है। ज्योतिषियों की मानें तो साल के पहले इस सूर्यग्रहण का धार्मिक महत्व के साथ-साथ ज्योतिष महत्व भी अधिक रहेगा।

सूर्य ग्रहण में सूर्य, शनि और मंगल का प्रभाव

वैदिक ज्योतिष में कर्म फल दाता शनि और ग्रहों के राजा सूर्य देव के बीच पिता-पुत्र का संबंध होता है। बावजूद इसके ये दोनों ही ग्रह एक-दूसरे से शत्रुता का भाव रखते हैं। ऐसे में शनिवार के दिन सूर्य का राहु द्वारा दूषित होना, केवल मनुष्यों के लिए ही नहीं बल्कि देश-दुनिया के लिए भी काफी परिवर्तन लेकर आएगा। इसके अलावा ये सूर्य ग्रहण सूर्य की उच्च राशि मेष राशि में लगेगा, जिसके स्वामी लाल ग्रह मंगल होते हैं।

देश-दुनिया पर दिखाई देगा ग्रहण का असर

ज्योतिषीय दृष्टि से भारत में ये ग्रहण देर रात लगेगा, इसलिए ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देते हुए केवल दक्षिण अमेरिका का दक्षिण-पश्चिमी भाग, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका में दृश्य होगा । जिससे भारत में इसका सूतक मान्य नहीं होगा। परंतु इसका प्रभाव भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया पर ज़रूर ही पड़ेगा।

ज्योतिषी राजेश कुमार शर्मा के अनुसार इस ग्रहण के दौरान सौरमंडल के कई ग्रहों की स्थिति देश-दुनिया को प्रभावित करेगी। ऐसे में आइये विस्तार से जानें आखिर 30 अप्रैल के इस पहले सूर्य ग्रहण से भारत के साथ-साथ दुनिया पर क्या होगा असर?

आंशिक होकर भी दुनियाभर में दिखेगा सूर्यग्रहण का प्रभाव

भारतीय ज्योतिष में आंशिक ग्रहण का यूँ तो ज्यादा महत्व नहीं बताया जाता है। परंतु ग्रहण के समय आकाश में होने वाले ग्रहों के परिवर्तन से जो अनोखी परिस्थितियां बनती है, उसका प्रभाव निश्चित रूप से दुनियाभर में देखने को मिलता है। इसी क्रम में 30 अप्रैल को सूर्यग्रहण के दौरान भी कई महत्वपूर्ण ग्रहों का अलग-अलग प्रभाव दिखाई देगा।

ग्रहण से एक दिन पहले शनि-मंगल की युति

ग्रहण से ठीक एक दिन पहले यानी 29 अप्रैल को जहां शनिदेव अपनी स्वराशि में लगभग 30 वर्षों के बाद गोचर करेंगे। शनि का कुंभ राशि में गोचर होने से, वहां पहले से उपस्थित मंगल के साथ मिलन मंगल-शनि की अशुभ युति का निर्माण करेगा।

इसके अलावा ग्रहण के दौरान गुरु की मीन राशि में गुरु और शुक्र की युति भी देखने को मिलेगी। मीन में शुक्र और गुरु की युति के फलस्वरूप कई देशों में ग्रह-युद्ध जैसी परिस्थितियां उत्पन्न होने की आशंका रहेगी। कई ज्योतिषी तो रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के पीछे भी इस युति को देखते हैं और सूर्यग्रहण के दौरान इस युद्ध में कोई बड़ी घटना या जान-माल का नुकसान हो सकता है।

ग्रहण का भारत पर असर

दूसरी ओर इस ग्रहण के प्रभाव से देश के कई बड़े शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली अदि में भी किसी कारणवश कोई बड़ी उथल-पुथल व हिंसक घटनाएं घटित होने की आशंका है। कई राज्य किसी प्रकार के संक्रमण से भी पीड़ित नज़र आएंगे।

ग्रहण पर शनिवारी अमावस का असर

शनिवारी अमावस के दिन ग्रहण पड़ने पर मेष राशि में सूर्य और राहु की युति होगी, जिसपर शनि अपनी नीच दृष्टि डालेंगे। इसके परिणामस्वरूप भारत में कई जगहों पर अनाज की कमी, अत्यधिक महंगाई, किसी संक्रमण से जान-माल का नुकसान, उपद्रव, आदि जैसे कई घटनाएं भी घटित हो सकती हैं।

ग्रहण में गुरु-शुक्र का प्रभाव

30 अप्रैल के इस ग्रहण की कुंडली पर दृष्टि डालें तो, इस दौरान गुरु और शुक्र दोनों समान अंशों पर स्थिति होंगे। ऐसे में गुरु और शुक्र की ये स्थिति ग्रहण के दौरान प्रबल होगी, जिससे कई देशों के प्रसिद्ध लोगों को कोई बड़ा नुकसान संभव है। खासतौर से ग्रहण के प्रभाव से अगले तीन महीनों के बीच भारत के पहाड़ी इलाकों में, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, अमेरिका, आदि में कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।

सूर्य ग्रहण से बढ़ेगा तापमान

चूंकि ग्रहण के समय सूर्य और राहु मेष राशि में होंगे। इस दौरान कुंभ राशि में गोचर कर रहे शनि की दृष्टि मेष राशि पर पड़ने से देश के पूर्वोत्तर राज्यों में सूर्य का तापमान बढ़ेगा।

दैनिक उपयोग की वस्तुओं में आएगा उछाल

साथ ही मेष में राहु-सूर्य की युति के चलते देशभर में सोना, गेहूं, मसूर दाल, राल और गोंद, जौं, जड़ी-बूटी तथा फल आदि की कीमतों में काफी तेज़ी देखने तो मिलेगी। साथ ही ग्रहण के दौरान सूर्य का भरणी नक्षत्र में होना भी, भारत में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमते बढ़ाने का कार्य करेगा। इसके चलते जनता में सरकार के प्रति आक्रोश और असंतुष्टि देखी जा सकती है।

ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago