Life Style

सूर्य ग्रहण आज, भारत में नहीं दिखेगा, फिर भी डालेगा राशियों पर प्रभाव, जाने किन राशियों को होगा हानि-लाभ

बरेली। कल शनिवार यानि 4 दिंसम्बर 2021 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। चंद्र ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है। यह सूर्य ग्रहण आंशिक (उपच्छाया) रूप से लग रहा है, साल का यह आखिरी सूर्य ग्रहण अंटार्टिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरीका में दिखाई देगा। हालांकि भारत में यह दिखाई नहीं देगा, इसी कारण भारत में इसका सूतक काल मान्य भी नहीं होगा।

ग्रहण काल

सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर की सुबह 10ः59 बजे शुरू होकर, दोपहर 03ः07 बजे तक रहेगा.

सूर्य ग्रहण हो या फिर चंद्र ग्रहण, इन दोनों ही घटनाओं को ज्योतिष शास्त्र में बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। क्योंकि ग्रहण के कारण सभी राशियां प्रभावित होती हैं। ज्योतिषाचार्य की मानें तो सूर्य ग्रहण के कारण कुछ राशि के जातकों को शुभ तथा कुछ राशियों को अशुभ परिणाम मिलेगा,

जानिये कौन-सी हैं वह 5 राशियां जिन्हें मिलेंगे शुभ फल-

वृषभ राशि
 इस राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण बेहद ही शुभ रहने वाला है। इस दौरान वृषभ राशि के जातकों को खूब मान-सम्मान मिलेगा और साथ ही नौकरी में भी तरक्की मिलेगी। इस राशि के जो जातक व्यापारी हैं, उनके लिए यह समय काफी शुभ रहने वाला है। कैरियर में वृषभ राशि के जातक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे।

मिथुन राशि
 मिथुन राशि के जातकों के लिए भी सूर्य ग्रहण का समय काफी शुभ रहेगा। इस दौरान उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी। इस दौरान आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

सिंह राशि
 सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण लाभकारी साबित होगा। इस दौरान आपके सभी रुके हुए काम बन जाएंगे। कोर्ट-कचहरी के लंबित पड़े मामलों में भी आपको लाभ मिलेगा।

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के इस दौरान साहस और पराक्रम वृद्धि होगी। सूर्य ग्रहण से आपको सभी कामों में सफलता प्राप्त होगी।

मकर राशि
सूर्य ग्रहण से मकर राशि के जातकों को व्यापार में काफी तरक्की मिलेगी। साथ ही नौकरी पेशा लोगों को कैरियर में नए अवसर प्राप्त होंगे। मकर राशि के जातकों की आय में भी वृद्धि होगी। हालांकि निवेश के मामले में मकर राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है।

 इस साल लगने वाला ये सूर्य ग्रहण कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत भारी साबित हो सकता है. लेकिन इन 5 राशियों के लिए यह सूर्य ग्रहण अशुभ घटनाओं का कारण बन सकता है। आइए ज्योतिषियों की गणना के हिसाब से ये सूर्य ग्रहण किन राशि वालों के लिए अशुभ रहेगा। ऐसे में इन राशि के जातकों को खास सावधान रहने की जररूत है। 

यह ग्रहण 5 राशियों के लिए शुभ नहीं माना जा रहा.

मेष 
ज्योतिषियों के अनुसार मेष राशि के जातकों लिए लगने वाला सूर्य ग्रहण अशुभ है। यह उनकी सेहत पर बुरा असर डालेगा। सूर्य ग्रहण के चलते वे किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं या किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं, इसलिए मेष राशि के जातकों को सर्तक रहने की जरूरत है। 

कर्क
 कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण अशुभ फल देने वाला रहेगा। किसी के साथ बहस से बचें. दोस्‍तों से विवाद हो सकता ह। परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करते समय सावधानी बरतें, बच्‍चों का खास ख्‍याल रखें।

तुला 
ज्योतिष के अनुसार तुला राशि के लोगों पर भी इस दौरान अशुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है। गुस्‍से से बचें. किसी को अपशब्‍द कहना नुकसानदायक हो सकता है। सेहत पर बुरा असर पड़ने की संभावना है, खास ख्याल रखें।  

वृश्चिक  
सूर्य ग्रहण का असर वृश्चिक राशि के जातकों पर भी देखने को मिलेगा. तनाव हो सकता है। अशांति या उलझन-सी महसूस करेंगे. कार्य स्थल पर धैर्य रखें।  

धनु  
सूर्य ग्रहण बेवजह की भागदौड़ लेकर आएगा. इस दौरान खर्चे बढ़ने की आशंका है। कार्यों को पूर्ण करने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ेगी। यात्रा करने की संभावना है।

राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य
श्री अवध विमल ज्योतिष संस्थान रिसर्च केंद्र बरेली।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago