Life Style

विजया दशमी 2023 : दशहरा पर बना रहा विशेष वृद्धि एवं रवि योग, जानिए पूजा मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा

विजयादशमी 2023 @bareillylive. विजयादशमी का त्योहार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। विजयादशमी को दशहरा भी कहा जाता है। इस दिन मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन करते हैं और दशहरा की शस्त्र पूजा की जाती है। विजयादशमी का दिन बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। यह दिन स्त्री के सर्वशक्तिमान स्वरूप मां दुर्गा के अदम्य साहस और असीम शक्तियों का भी प्रतीक है। इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर तीनों लोकों की रक्षा की थी। इस साल विजयादशमी के दिन दो शुभ योग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा से जानते हैं कि विजयादशमी किस तारीख को है? दशहरा शस्त्र पूजा का मुहूर्त क्या है और विजयादशमी पर दुर्गा विसर्जन कब होगा?

विजयादशमी 2023 किस तारीख को है?

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 23 अक्टूबर दिन सोमवार को शाम 06 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी और यह तिथि 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को दोपहर 03 बजकर 14 मिनट तक मान्य रहेगी।
ऐसे में उदयातिथि के विचार से विजयादशमी का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन दशहरा शस्त्र पूजा भी होगी।

इस वर्ष विजयादशमी के दिन दो शुभ योग

रवि योग- विजयदशमी पर 24 अक्टूबर को सुबह 6ः27 से दोपहर 3ः38 तक और शाम को 6ः38 से अगले दिन सुबह 6ः28 तक रवि योग बन रहा है। कहते हैं कि रवि योग में किए गए कामों का शुभ फल मिलता है। इस योग में गृह प्रवेश, नौकरी और यात्रा जैसे शुभ कार्य किया जा सकता है।

वृद्धि योग- विजयदशमी के दिन वृद्धि योग भी बन रहा है, जो कि 24 अक्टूबर 2023 को दोपहर 3ः40 से शुरू होगा और रात तक रहेगा। कहा जाता है कि वृद्धि योग में पूजा पाठ और धर्म-कर्म करने से जातकों को उसका दोगुना फल मिलता है और उनकी सभी मनोकामना भी पूरी होती है.

विजयादशमी पर धनिष्ठा नक्षत्र सुबह से दोपहर 03ः28 तक है, उसके बाद से शतभिषा नक्षत्र है।

विजयादशमी 2023 पूजा मुहूर्त

विजयादशमी की पूजा का शुभ मुहूर्त प्रातः काल 7ः44 से 9ः13 तक उपरांत 10ः41 से 2ः09 तक तथा दोपहर 01ः13 से दोपहर 03ः28 के बीच पूजा कर सकते हैं।

विजयादशमी 2023 पर दशहरा शस्त्र पूजा मुहूर्त

विजयादशमी वाले दिन दशहरा शस्त्र पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर में 01ः58 से दोपहर 02ः43 तक है। दशहरा की शस्त्र पूजा हर साल विजय मुहूर्त में की जाती है।

विजयादशमी 2023 पर दुर्गा विसर्जन का समय

इस साल विजयादशमी पर दुर्गा विसर्जन का समय सुबह में 02 घंटे 15 मिनट तक है। 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को दुर्गा विसर्जन सुबह 06ः27 से सुबह 08ः42 के बीच करना चाहिए। हालांकि धार्मिक मान्यता है कि बेटी विदाई मंगलवार के दिन नहीं करते हैं। ऐसे में जो लोग ये मान्यता रखते हैं, वे अगले दिन विजर्सन कर सकते हैं।

ऐसे करें विजयदशमी की पूजा –

विजयदशमी की पूजा करने के लिए घर के ईशान कोण में आठ कमल की पंखुड़ियां से अष्टदल चक्र बनाया जाता है, इसके बाद अष्टदल के बीच में अपराजिता नमः मंत्र का जाप करना चाहिए। मां दुर्गा के साथ ही भगवान श्रीराम की पूजा करनी चाहिए, इतना ही नहीं विजयदशमी के दिन बहीखाते और शास्त्रों की पूजा भी की जाती है। इन्हें पूजास्थल पर रखकर रोली, अक्षत इन्हें अर्पित करें और पूजा में शमी की पत्तियों को जरूर अर्पित करें।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago