Life Style

यमद्वितीया : कायस्थ 24 घंटे के लिए क्यों नहीं करते कलम का उपयोग

जब भगवान राम के राजतिलक का निमंत्रण छूट जाने से नाराज भगवान् चित्रगुप्त ने रख दी थी कलम!! उस समय परेवाकाल शुरू हो चुका था। परेवा के दिन कायस्थ समाज के लोग कलम का प्रयोग नहीं करते हैं। यानी किसी भी तरह का का हिसाब-किताब नहीं करते हैं। आखिर ऐसा क्यों है?
-भगवान चित्रगुप्त जयंती पर विशेष-

पूरी दुनिया में कायस्थ समाज के लोग दीपावली के दिन पूजन के बाद कलम रख देते हैं और फिर यमद्वितीया के दिन कलम-दवात के पूजन के बाद ही उसे उठाते हैंI इसको लेकर सर्व समाज में कई सवाल अक्सर लोग कायस्थों से करते हैं। जब इसकी खोज की गई तो इससे सम्बंधित एक बहुत रोचक घटना का संदर्भ हमें किंवदंतियों में मिलाI

कहते हैं जब भगवान् राम दशानन रावण का वध कर अयोध्या लौट रहे थे, तब उनके खडाऊं को राजसिंहासन पर रखकर राज्य चला रहे राजा भरत ने गुरु वशिष्ठ को भगवान् राम के राज्यतिलक के लिए सभी देवी-देवताओं को सन्देश भेजने की व्यवस्था करने को कहाI गुरु वशिष्ठ ने यह काम अपने शिष्यों को सौंपकर राज्यतिलक की तैयारी शुरू कर दी।

जब राज्यतिलक में सभी देवी-देवता आ गए, तो भगवान् राम ने अपने अनुज भरत से पूछा कि भगवान चित्रगुप्त नहीं दिखाई दे रहे हैं। इस पर जब खोजबीन हुई तो पता चला की गुरु वशिष्ठ के शिष्यों ने भगवान चित्रगुप्त को निमंत्रण पहुंचाया ही नहीं था, जिसके चलते वे नहीं आयेI इधर भगवान् चित्रगुप्त सब जान चुके थे और इसे प्रभु राम की महिमा समझ रहे थे। फलस्वरूप उन्होंने गुरु वशिष्ठ की इस भूल को अक्षम्य मानते हुए यमलोक में सभी प्राणियों का लेखा-जोखा लिखने वाली कलम को उठा कर किनारे रख दिया I

देवी-देवता जब राजतिलक से लौटे तो पाया कि स्वर्ग और नरक के सारे काम रुके हुए हैं। प्राणियों का लेखा-जोखा न रखे जाने के चलते यह तय कर पाना मुश्किल हो रहा था कि किसको कहां भेजा जाए।

गुरु वशिष्ठ की इस गलती को समझते हुए भगवान राम ने भगवान चित्रगुप्त की स्तुति की और गुरु वशिष्ठ की गलती के लिए क्षमायाचना की। इसके बाद भगवान राम के आग्रह को मानकर भगवान चित्रगुप्त ने लगभग 4 पहर यानी 24 घंटे बाद कलम-दवात की पूजा करने के पश्चात उसको पुनः उठाया और प्राणियों का लेखा-जोखा लिखने का कार्य आरम्भ कियाI  कहते हैं कि तभी से कायस्थ दीपावली की पूजा के पश्चात कलम को रख देते हैं और यमद्वितीया के दिन भगवान चित्रगुप्त का विधिवत कलम-दवात पूजन करने के पश्चात ही कलम को धारण करते हैं।                

-सुरेन्द्र बीनू सिन्हा

(लेखक जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता हैं)

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago