नयी दिल्ली। अगर आपकी कार की चाबी खो गयी तो अब चिन्ता की कोई बात नहीं। आपका स्मार्टफोन (Smartphone) आपका कार लॉक (Car Lock) खोल देगा। एप्पल आईफोन (Apple -iPhone) में बीते एक साल से यह फीचर आ रहा है तो अनेक एण्ड्रायड फोन में अब इसे लॉन्च किया जा रहा है। अनेक एप्पल आईओएस यूजर अपनी कार को स्टार्ट करने और गेट खोलने के लिए अपने Apple के iPhone में ‘Car Key’ का यूज करते हैं। अब एप्पल के बाद ये फोन आपको एंड्रायड फोन में भी मिल जाएगा। दरअसल Google ने Google I/O सम्मेलन में घोषणा की कि वह इस वर्ष के अंत तक ‘Car Key’ फीचर यूजर्स को उपलब्ध कराएगा।
एंड्रॉयड 12 से जुड़ा यह फीचर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कार चाबी में बदल सकता है। हालांकि अभी यह सुविधा केवल Google Pixel पिक्सेल और Samsung Galaxy के फ़ोनों में उपलब्ध होगी। ये फीचर फिलहाल साल 2021 के कुछ चुनिंदा कारों के मॉडल और BMW समेत अन्य कंपनियों के 2022 में आने वाले कुछ मॉडल के लिये उपलब्ध होगा।
‘डिजिटल कार की’ फीचर Ultra Wideband (UWB) तकनीक पर काम करता है। ये एक तरह की रेडियो ट्रान्समिशन तकनीक है। जिसमें सेंसर एक छोटे रडार की तरह काम करते हुए सिग्नल की दिशा को बता सकता है। इस से आपके फोन में मौजूद एंटिना आसपास मौजूद UWB तकनीक से लैस चीजों को लोकेट (Locate) और उनकी पहचान कर सकता है। इस तकनीक की सहायता से Android यूजर अपनी कार को लॉक या अनलॉक कर सकेंगे। वहीं जिन लोगों के पास NFC तकनीक से लैस कार होगी वो केवल अपनी कार के दरवाजे को फोन से टैप करके अनलॉक कर सकेंगे।
रिमोटली शेयर कर सकेंगे चाबी
Google ने बताया है कि चूंकि ये फीचर पूरी तरह से डिजिटल है ऐसे में अगर आपके दोस्त या रिश्तेदार को आपकी कार की जरूरत है तो Key को सेफ्टी के साथ रिमोटली शेयर भी कर सकते हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…