बरेली। बरेली अब जल्दी ही एजूकेशन हब बन जाएगा। बरेली के एसआरएमएस, सिद्धि विनायक, फ्यूचर इंस्टीट्यूट को निजी विश्वविद्यालय बनने का प्रमाण पत्र मिल गया। इसके बाद बरेली में निजी विश्वविद्यालयों की संख्या अब पांच हो गई है। इन्वर्टिस और बरेली इण्टरनेशनल यूनीवर्सिर्टी के रूप में पहले से ही दो निजी विश्वविद्यालय बरेली में संचालित हैं। मंगलवार को सिद्धि विनायक, फ्यूचर इंस्टीट्यूट और एसआरएमएस को लखनऊ में मुख्यमंत्री ने निजी विश्वविद्यालय का प्रमाणपत्र प्रदान किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने इन विश्वविद्यालयों के बनने से करोड़ों का निवेश आने और गुणवत्ता युक्त शिक्षा के प्रसार की भी बात कही। बता दें कि बरेली में जिन तीन संस्थानों को निजी विश्वविद्यालय का प्रमाणपत्र दिया गया है उनमें इंजीनियरिंग से लेकर मैनेजमेंट तक की पढ़ाई होती है। ऐसे में बरेली मेंप्रवेश परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कोचिंग संस्थान आदि खुलेंगे और बल्कि निवेश भी आएगा। इससे गुणवत्तायुक्त शिक्षा का स्तर बढ़ेगा साथ ही बरेली एजूकेशन हब के रूप में भी विकसित होगा।

By vandna

error: Content is protected !!