प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद का 1.45 मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो कहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि अल्लापुर में श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के कमरे में महंत नरेन्द्र गिरि ने रस्सी के सहारे जिस पंखे पर लटककर फांसी लगाई थी, वह चल रहा था और महंत का पार्थिव शरीर फर्श पर पड़ा था। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पुलिस के पहुंचने के ठीक बाद का है।
वीडियो में दिख रहा है कि आईजी पुलिस केपी सिंह कमरे के दरवाजे पर खड़े महंत के शिष्यों से यह पूछ रहे हैं कि पंखा चल रहा था या इसे किसी ने चलाया था। इस पर सुमित नाम का शिष्य पहले कहता है कि पंखा उसने चलाया। इसके बाद वह दूसरी बातें बताने लगता है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि फर्श पर महंत का शव रखा हुआ है और पंखे से पीले रंग की नायलॉन की रस्सी लटक रही है। महंत के गले पर भी रस्सी का टुकड़ा फंसा हुआ दिख रहा है। वहीं एक टुकड़ा टेबल पर रखा हुआ था। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं।
वीडियो से उठे 3 अहम सवाल
-पुलिस को बुलाए बिना शव क्यों उतारा गया? अगर शव उतारा था तो फिर हॉस्पिटल क्यों नहीं ले गए? किसी डॉक्टर को बुलाकर महंत की जांच क्यों नहीं करवाई गई? मठ में महंत की मौत की पुष्टि किसने की?
-महंत ने जिस पंखे से फंदा लगाया, वह कैसे चल रहा था? किसी ने बाद में भी चलाया तो क्यों चलाया? क्या इतनी बड़ी घटना देखने के बाद भी वहां पहुंचे किसी व्यक्ति को गर्मी या पंखा चलाने की जरूरत महसूस हो सकती है?
-जिस रस्सी से फांसी लगाई उसके 3 टुकड़े कैसे हुए?
वीडियो में सुसाइड नोट दिख रहा
वीडियो में नजर आ रहा है कि महंत के शव के पास ही उनका कथित सुसाइड नोट भी पड़ा है। आगे एक फोटोग्राफर और एक दरोगा नजर आते हैं। इसके बाद कैमरा कमरे में पड़े बिस्तर और वहां सजाई गईं तस्वीरों और सर्टिफिकेट पर फोकस हो जाता है। वहां, महंत का एक शिष्य भी नजर आ रहा है, जो बलवीर की तरह दिख रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह बलवीर ही है या कोई और?
उत्तर प्रदेश सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश
उत्तर प्रदेश सरकार ने महंत नरेन्द्र गिरि की मौत की जांच सीबीआई से करवाने के लिए केंद्र को सिफारिश भेज दी है। संतों ने भी यही मांग उठाई थी। उधर, जेल भेजे गए महंत के शिष्य आनंद गिरि और लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी को सेंट्रल नैनी जेल में हाई सिक्योरिटी में रखा गया है। दोनों को अलग-अलग बैरकों में बंदियों से अलग रखा गया है और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…