Categories: News

80 वर्ष बाद बन रहा है चंद्र ग्रहण के साथ बुद्ध पूर्णिमा का संयोग

चंद्र ग्रहण 2022 : हिंदू पंचांग अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को वर्ष 2022 का पहला चंद्र ग्रहण पड़ रहा हैं, जो कि 16 मई सोमवार को घटित होगा। यह ग्रहण पूर्ण चंद्रग्रहण माना जा रहा है। इस बार चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा के दिन 80 वर्ष बाद पड़ रहा है, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है।

गौरतलब है कि इस चंद्र ग्रहण की दृश्यता भारत में नहीं होगी। इसके परिणामस्वरूप भारत में इस ग्रहण का सूतक माना नहीं जाएगा। बावजूद इसके चूंकि यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जो बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगेगा, इसलिए विशेषज्ञों के अनुसार इस चंद्र ग्रहण के दौरान हमें खासतौर से कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा। चलिए जानें इस ग्रहण और बुद्ध पूर्णिमा से संबंधित कुछ अन्य विशेष बातें।

कहां नज़र आएगा चंद्रग्रहण

16 मई को घटित होने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसके अलावा इसकी दृश्यता दक्षिण-पश्चिमी यूरोप, दक्षिण-पश्चिमी एशिया, अफ्रीका, अधिकांश उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका में होगी।

चंद्र ग्रहण की समय अवधि
इस प्रथम चंद्र ग्रहण की अवधि लगभग 1 घंटे 24 मिनट की होगी।
क्योंकि भारत के समय के अनुसार ये 16 मई के दिन सुबह 08ः59 बजे से सुबह 10ः23 तक लगेगा।

भारत में चंद्रग्रहण का सूतक लगेगा या नहीं?

भारत के समय के अनुसार, ये चंद्रग्रहण सुबह के समय लगने के कारण देशभर में दृश्य नहीं होगा। इसलिए भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। बता दें कि चंद्रग्रहण का सूतक काल चंद्रग्रहण के शुरू होने से 9 घंटे पूर्व से लगता है और इसकी समाप्ति ग्रहण काल के समाप्त होने के साथ ही होती है। यही मुख्य वजह है कि दृश्य देशों में इस ग्रहण का सूतक काल 15 मई की रात से ही आरंभ हो जाएगा, जो अगले दिन यानी 16 मई को ग्रहण समाप्त पर खत्म होगा।

वैशाख पूर्णिमा का महत्व

पूर्णिमा तिथि यूँ तो हर माह आती हैं और हर माह पड़ने वाली प्रत्येक पूर्णिमा का अपना एक अलग व विशेष महत्व होता है। हिन्दू धर्म में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली पूर्णिमा का महत्व सबसे अधिक देखा जाता है। इसके महत्व का उल्लेख स्वयं कई पौराणिक शास्त्रों में भी करते हुए ये बताया गया है कि वैशाख माह की पूर्णिमा सबसे सर्वश्रेष्ठ है। उसमें जो भी व्यक्ति व्रत, स्नान व दान-पुण्य करता हैं तो उसे अनंत गुना फलों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा भगवान विष्णु के नौवें अवतार माने जाने वाले भगवान बुद्ध ने भी पृथ्वी पर प्राकट्य होने के लिए इसी दिन का चयन किया था। इसलिए बौद्ध धर्म के अनुयायी इस दिन बुद्ध पूर्णिमा मनाते हुए भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना करते हैं।

बुद्ध पूर्णिमा व वैशाख पूर्णिमा व्रत का शुभ मुहूर्त

हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष 2022 में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 15 मई, रविवार 12ः47 से शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 16 मई, सोमवार को 09ः45 बजे तक रहने वाली है।

ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो वैशाख पूर्णिमा का व्रत 16 मई को रखा जाएगा और इसी दिन दुनियाभर में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

जैसा हमने पहले ही बताया कि जिस दिन वर्ष 2022 का पहला चंद्रग्रहण घटित होगा, उसी दिन वैशाख पूर्णिमा पर्व भी मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा-अर्चना करने का विधान भी है। पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण की स्थिति का बनना, लोगों को कुछ विशेष सावधानी बरतने की सलाह देता है। तो चलिए जानें इस वर्ष चंद्रग्रहण के दौरान किन बातों का हमें ध्यान रखना चाहिए३.

16 मई के चंद्र ग्रहण के दौरान भूल से भी न करें ये काम

ग्रहण के दौरान भोजन पकाने और खान-पान से बचें।
ग्रहण काल के समय पूजा करने व देवी-देवता की मूर्ति स्पर्श करना भी वर्जित होता है।
चंद्रग्रहण के दौरान सोने व मल मूत्र त्याग करने से भी बचना चाहिए।
खासतौर से गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल के समय घर से बाहर निकलने व धारदार वस्तुओं, जैसेः चाकू या कैंची का भी इस्तेमाल करने से बचने चाहिए।
चंद्र ग्रहण के दौरान पेड़-पौधों का स्पर्श करना भी मना होता है।

16 मई के चंद्र ग्रहण के दौरान ज़रूर करें ये काम

ग्रहण काल व सूतक काल से पूर्व ही खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डालें।
इस दौरान देवी-देवता की आराधना करनी चाहिए।
ग्रहण के समय चंद्र ग्रह की शान्ति हेतु मंत्र उच्चारण करें।
ग्रहण समाप्त होने के तुरंत बाद घर की साफ-सफाई कर, घर में गंगाजल का छिड़काव करें।
ग्रहण के बाद अन्न दान करें।

राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago