पीलीभीत। शनिवार को कोतवाली बीसलपुर के एक गाव में युवक का शव पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सी ओ ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया।
कोतवाली बीसलपुर के गाँव मंडरा समन निवासी प्रेमपाल (35) को आपने ही गाव के हरीश से हत्या का भय था। परिजनों ने बताया की प्रेमपाल कई दिनों से पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहा था। प्रेमपाल ने हरीश के खिलाफ जानलेवा हमले की शिकायत पुलिस से की थी। आज उसका शव पेड़ से लटका मिलने पर गुस्साए ग्रामीणो ने कोतवाल के के यादव का पुतला फूका। जानकारी मिलने पर सीओ बीसलपुर एस एस शिद्धू मौके पर पहुंचे। परिजनों ने हरीश के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज़ करने की मांग की। सी ओ के आस्वाशन पर बमुश्किल शव को पुलिस ने कब्जे में लिया।