रुदौली मवई (फैजाबाद)।मवई थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिगिनिया पुल के पास शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्राली पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि ट्राली पर सवार 35 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले के सुबेहा अन्तर्गत बदीपुर गांव से एक ट्रैक्टर ट्राली 36 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन को जा रही थी। रास्ते में जनपद फैजाबाद के मवई थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिगिनियापुल के समीप ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बाबा बाजार पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस सहित अन्य वाहनों से घायलों को सीएचसी रुदौली भेजा। जहां एक महिला श्रद्धालु प्रेमा देवी पत्नी छेदीलाल की मौत हो गई। मौके पर उप जिलाधिकारी रुदौली, सीओ रुदौली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली सहित पूरा प्रशासनिक अमला पहुंच गया।