road accident
कोहरे के कारण टकरायीं दर्जन भर गाड़ियां। फोटो : साभार एएनआई

लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर उन्नाव जिले के बंगरमऊ के पास कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। एजेन्सी के अनुसार यहां हाइवे पर जीरो विजिबिलिटी होने से 10 से अधिक गाड़ियां आपस में भिड़ गयीं।

इससे कई वाहनों को नुकसान पहुंचा और चालकों को चोटें आईं हैं। दर्जन भर गाड़ियों के आपस में टकरा जाने से हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

कोहरे के कारण पहले हुआ था हादसा

इससे पहले भी गुरुवार को हरियाणा के चरखी दादरी जिले में स्कूल बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई थी। घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए थे। घायलों में दो शिक्षक भी शामिल हैं।

घायलों को घटनास्थल के पास स्थित एक अस्पलाल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार बस में मंडोली स्थित सरस्वती स्कूल के 70 बच्चे और दो शिक्षक सवार थे। गुरुवार को सुबह घने कोहरे के कारण दादरी-महेंद्रगढ़ रोड पर स्कूल बस बहुत धीमी गति से चल रही थी, उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी.

 

error: Content is protected !!