और बढ़ गयी पीएनबी फ्रॉड की रकम, सरकारी बैंकों को 15 दिन का अल्टीमेटम

नयी दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड की रकम बढ़ने से मंगलवार को पीएनबी के शेयर की जोरदार पिटाई हुई। पीएनबी फ्रॉड मामले में ताजा अपडेट आने पर पीएनबी स्टॉक गिरावट और गहरा गई। बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि 11400 करोड़ रुपए के अलावा 1 हजार 324 करोड़ रुपए का और अवैध लेनदेन सामने आया है। यह लेनदेन भी नीरव मोदी मामले से ही जुड़ा है। मतलब यह कि अब पीएनबी फ्रॉड की कुल रकम 12 हजार 724 करोड़ रुपए हो सकती है। खबर के चलते पीएनबी का शेयर 20 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया।

सरकारी बैंकों को अल्टीमेटम

इस बीच सरकारी बैंकों में एक के बाद एक फ्रॉड और बड़े लोन डिफॉल्ट सामने आने के बाद सरकार एक्शन में आ गई है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने सभी बैंकों को अपनी खामियां दुरुस्त करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। सभी पीएसयू बैंकों के सिस्टम में खामियों की रिपोर्ट देने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों पर गिरेगी गाज

वित्त मंत्रालय के सर्विस सेक्रेटरी राजीव कुमार के मुताबिक, 15 दिन की डेडलाइन के बाद भी अगर बैंकों ने सिस्टम को अपग्रेड और पुराने रिस्क को सही करने में किसी तरह का कदम नहीं उठाया तो फिर वरिष्ठ अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इस संबंध में पब्‍लिक सेक्‍टर के बैंकों के एग्‍जक्‍यूटिव डायरेक्‍टर्स और चीफ टेक्‍नोलॉजिकल ऑफिसर्स को ब्‍लूप्रिंट तैयार करने के लिए कहा गया है।

खास कमेटी का गठन

साथ ही सरकार ने कामकाज से जुड़े विवाद सुलझाने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही इसके लिए ईडी, चीफ टेक्नोलॉजी अफसरों एक खास कमेटी का भी गठन करने के निर्देश दिए गए हैं। ये कमेटी बैंकों में जोखिम से निपटने के मौजूदा उपाय और दूसरे देशों की व्यवस्था की समीक्षा करेगी।

क्या हुआ नया खुलासा

पंजाब नेशनल बैंक-नीरव मोदी घोटाले की गुत्थी सीबीआई और ईडी अभी सुलझा ही रही थी कि इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। नए खुलासे में पता चला है कि घोटाले की रकम 11400 करोड़ नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा है। पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से खुद इस बात की जानकारी दी गई है कि इस घोटाले की रकम में अन्य 1300 करोड़ रुपए के फ्रॉड ट्रांजैक्शन का पता लगा है। यानी पहले के 11400 और अब 1300 करोड़ के खुलासे के बाद अब स्कैम की कुल रकम 12700 करोड़ रुपए हो गई है।

bareillylive

Recent Posts

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

1 min ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

22 mins ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

41 mins ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago