इलाहाबाद में भाजपा सरकार पर बरसे अखिलेश, जानें क्या कहा…

इलाहाबाद। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर शुक्रवार को जमकर निशाना साधा। कहा कि जब से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सपा को समर्थन देने का ऐलान किया है तब से बीजेपी के लोगों की भाषा ही बदल गई है। वह यहां फाफामऊ में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “बीजेपी के नेता कहते हैं कि सांप और छछुंदर का गठबंधन हुआ है। हम संकल्प लें कि जब वोट पड़ेगा तो असली सांप और छछुंदर कौन है पता चल जाएगा।“ इससे पहले अखिलेश ने बम्हरौली एयरपोर्ट से फाफामऊ तक रोड शो किया।

उन्होंने कहा, “बहुत से लोगों ने खिसिया कर बहुत कुछ बोल दिया। जब मैं एक्सप्रेसवे बना रहा था तो कभी नहीं सोचा कि मैं बैकवर्ड हूं। हमने 55 लाख गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन देते समय कभी नहीं सोचा मैं बैकवर्ड हूं। हम कितने भी बैकवर्ड हैं, लेकिन हमारे काम इतने फॉरवर्ड हैं कि हमने 23 महीने में एक्सप्रेसवे बनाकर उसपर लड़ाकू विमान उतार दिया।“

उन्होंने बीजेपी सरकार को चुनौती देते हुए कहा, “आप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को 22 महीने में बना दो हम मान जाएंगे कि हम बैकवर्ड हैं आप फॉरवर्ड हो।“ सपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “इन दिनों भ्रष्टाचार, बेईमानी पर बहुत बातें हो रही हैं। अभी नोटबंदी के बहाने गरीबों का पैसा बैंक में जमा करा दिया।जब इन बैंकों में पैसा जमा हो गया तो बैंकों का पैसा कौन लेकर चला गया।“

यादव हमारे तो बैंक का पैसा ले जाने वाला रिश्तेदार किसका

अखिलेश ने कहा, “प्रधानमंत्री कहते थे कि उत्तर प्रदेश के थानों को यादव चला रहे हैं। जाति के आधार पर वे ऐसा कहते थे। किसी पुलिस अधिकारी के नाम के आगे यादव लिखा होता तो वे कहते कि रिश्तेदार है उनका। हम भी पूछना चाहते हैं कि अगर यादव यादव रिश्तेदार है तो पैसे ले जाने वाला रिश्तेदार किसका है। अगर यादव यादव का रिश्तेदार हो सकता है तो बैंक का पैसा ले जाने वाला भी किसी का रिश्तेदार हो सकता है।“

पार्टी प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल के पक्ष में प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की राजनीति बदलने वाला चुनाव है। बीजेपी के लोग गेस्ट हाउस वाली बात याद दिला रहे हैं।“ बसपा की नेता को हमने बुआ के अलावा कभी कुछ कहा हो तो आप बताओ। लेकिन बीजेपी वाले तो भगवान राम के नाम पर धोखा देते हैं।“ बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए उन्होंने कहा, “हमारा प्रत्याशी तो हमारे पड़ोस का रहने वाला है, लेकिन बीजेपी का प्रत्याशी पैराशूट से उतरा है।’’

bareillylive

Recent Posts

गीत-संगीत संध्या में गायकों ने बिखेरे रंग, सम्मानित हुए सुरेन्द्र बीनू सिन्हा

Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…

4 hours ago

सुरेश शर्माजी ने रोहिलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर किया था आंदोलन: साकेत

Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…

4 hours ago

बी.सी.सी.आई. घरेलू क्रिकेट कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच का उद्घाटन समारोह कल

Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…

4 hours ago

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago