Categories: NewsU.P. News

अखिलेश ही होंगे सपा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा : किरनमय नंदा

फाइल फोटो


लखनऊ।
 समाजवादी पार्टी ने मुखिया मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर आज सफाई दी कि अगले मुख्यमंत्री का फैसला विधायक दल करेगा। बयान के बाद उपजे विवाद को शांत करने की कवायद में पार्टी ने आज कहा कि अखिलेश यादव ही सपा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।

सपा उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पार्टी में कोई संशय नहीं है..सपा अगली सरकार बनाएगी और अखिलेश यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।’

जब सपा मुखिया के बयान की ओर ध्यान दिलाया गया तो नंदा ने कहा कि मुलायम ने यह नहीं कहा था कि चेहरा अखिलेश यादव नहीं होंगे। उन्होंने पार्टी का संविधान और सिद्धांत बताया था। मुलायम ने मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया को समझाया था।

नंदा ने कहा, ‘‘जब नेता जी से सवाल किया गया तब उन्होंने उस प्रक्रिया को समझाया था, जिसके तहत मुख्यमंत्री का चयन होता है।’’ नंदा ने सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के उस बयान का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने इटावा में अखिलेश के ही मुख्यमंत्री का चेहरा होने की बात कही थी।

उन्होंने कहा, ‘शिवपाल सिंह ने इटावा में कहा था कि उत्तर प्रदेश चुनाव में पार्टी का चेहरा अखिलेश यादव ही होंगे और वह खुद अखिलेश के नाम का प्रस्ताव करेंगे।’

जब नंदा का ध्यान पार्टी के राज्यसभा सदस्य राम गोपाल यादव के पत्र की ओर दिलाया गया, जिसमें कहा गया था कि अखिलेश को ही अगले चुनाव में पार्टी का चेहरा बनाया जाना चाहिए तब उन्होंने कहा कि वह निहायत ही व्यक्तिगत पत्र था और हमें उसके बारे में चर्चा की आवश्यकता नहीं है। पार्टी में वैसे भी पिछले महीने भर से अंतर्कलह चल रहा है।

अखिलेश ने मुलायम के नजदीकी समझे जाने वाले कुछ मंत्रियों को बख्रास्त कर दिया था। उसके बाद उन्होंने अपने चाचा शिवपाल के कुछ महत्वपूर्ण मंत्रालय छीन लिये थे। सपा मुखिया मुलायम ने अखिलेश को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया।

एजेन्सी

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago