इलाहाबाद कुम्भ 2019 : शिविरों में होंगे भारत दर्शन, तम्बुओं में समाएंगी नदियां और गंगासागर

Concept Pic

लखनऊ। भारतीय सनातन संस्कृति में कुम्भ मेला अत्यन्त महत्वपूर्ण है। अब प्रयाग की धरती पर 2019 में कुम्भ मेला लगेगा। इस बार के कुम्भ मेले के शिविरों से लोगों को भारत दर्शन कराने की व्यवस्था की जा रही है। शिविरों में लगने वाले तम्बुओं पर ऐसी चित्रकारी होगी जिसमें देशभर के पर्यटन स्थल चित्रित किये जायेंगे। मेला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार कुम्भ मेले के कई शिविरों को पर्यटन स्थल के रूप में भी बनाया जाएगा। बता दें कि आमतौर पर मेले में लगने वाले तंबू सामान्य होते हैं। 2019 के कुम्भ मेले को कुछ अलग लुक देने की तैयारी है। कुम्भ को अद्भुत और अविस्मरणीय बनाने के लिए मेला प्रशासन यहां पर लगने वाले शिविरों को खास बनाने जा रहा है। कुछ शिविरों को भारत के प्रमुख मंदिरों की तर्ज पर तैयार किया जाएगा तो कुछेक को प्रमुख ऐतिहासिक धरोहरों की तर्ज पर बनाये जाएंगे। इससे यहां आने वाले पर्यटकों को कुम्भ में ही पूरे भारत के दर्शन हो सकेंगे।

नदियां और गंगासागर के भी होंगे दर्शन

किसी शिविर में कुम्भ कलश की चित्रकारी होगी तो कुछेक तम्बुओं में नदियों के चित्र उकेरे जाएंगे। गंगा, जमुना, गोदावरी, कावेरी तो किसी शिविर में गंगा सागर का दृश्य चित्रित किया जाएगा। किसी शिविर में कोर्णाक मंदिर, कहीं काशी विश्वनाथ, कहीं तिरुपति बालाजी और रामेश्वरम मंदिर की झलक दिखाई देगी।

सभी राज्यों के बनेंगे अलग द्वार

इसके साथ ही सभी राज्यों के अलग-अलग गेट भी बनाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेजा जाएगा। राज्यवार लोग प्रयाग की धरती पर लाने की तैयारी है।

कुम्भ मेले को लेकर हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया। लखनऊ में हुई बैठक में मंडलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद, पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago