बदायूं : बवाल के बाद बदला अंबेडकर की मूर्ति का रंग, भगवा से अब हुआ नीला

अम्बेडकर की मूर्ति का रंग भगवा से नीला करते कार्यकर्ता। फोटो साभार : ANI

बदायूं। जिले के कुंवरगांव क्षेत्र के दुगरैया गांव में बाबा साहेब की भगवा रंग से रंगी नई मूर्ति का अनावरण कर बसपाईयों को बसपा सुप्रीमों की नाराजगी झेलनी पड़ी। मायावती की नाराजगी के बाद 24 घंटे बाद ही बाबा साहेब की भगवा रंग की मूर्ति को नीला रंग दिया गया। जिले में बाबा साहेब की भगवा मूर्ति की स्थापना को लेकर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सियासत गर्म हो उठी थी।

सात अप्रैल को शरारती तत्वों ने दुगरैया गांव में लगी बाबा साहेब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था। मूर्ति टूटी देख लोगों में नाराजगी थी, हाईवे जाम करने की मंशा से लोग सड़कों पर भी उतरे। समय रहते पुलिस ने हालात संभाले और 24 घंटे के भीतर आगरा से नई मूर्ति मंगवाकर यहां पर स्थापित करावा दी गई। नौ अप्रैल को विधिवत जब मूर्ति का अनावरण हुआ तो लोग चौंक पड़े। अंबेडकर की मूर्ति का रंग भगवा होने पर यह चर्चा जिले से निकलती हुई लखनऊ और फिर दिल्ली तक पहुंची। इसके बाद बसपा सुप्रीमो ने यहां के बसपाइयों से नाराजगी जताई। बसपा सुप्रीमो की नाराजगी के बाद बसपाइयों ने मंगलवार को आनन-फानन में पेंटर बुलाकर प्रतिमा का रंग भगवा से नीला करवाया। इस मामले में बसपा जिलाध्यक्ष से लेकर ग्राम प्रधान बोलने को तैयार नहीं हैं।

योगी के आते ही यूपी में भगवाकरण

योगी आदित्यानाथ के यूपी का सीएम बनने के बाद से ही प्रदेश में सरकारी इमारतों और अन्य विभागों में भी भगवा रंग दिखने लगा है। इसी कड़ी में पुलिस थानों को, नेम प्लेटों, इमारतों को और यहां तक की हज हाउस से लेकर नगरपालिका तक की दीवारों को भगवा रंग दिया गया था। अब इस हालिया मामले में अंबेडकर भी भगवा हो चले थे।

विवाद बढ़ने के बाद यूपी के राज्यपाल राम नाइक ने कहा था कि मैं एक मराठी हूं, बाबा साहेब भी मराठी थे। हिंदी भाषी राज्य अभी तक उनका नाम गलत तरीके से लिखते थे, जिसे उन्होंने ठीक करवाया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि बाबा साहेब जो अपने हस्ताक्षर करते थे, उसमें भीमराव रामजी अंबेडकर ही लिखते थे।

क्या था पूरा मामला

कुंवरगांव के दुगरैया स्थित गांव में बीते शुक्रवार की रात तोड़ी गई डॉ. अंबेडकर की नई मूर्ति नीले रंग की लाने की जगह भगवा रंग की लाई गई थी। रविवार को समाज के लोगों व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अनावरण किया गया। पहली बार बाबा साहेब की प्रतिमा के भगवा रंग को देख लोगों को आश्चर्य भी हुआ। आम तौर पर बाबा साहेब की प्रतिमा नीले रंग में देखने को मिलती है। भगवा रंग में रंगी मूर्ति को देखकर सियासी हवा तेज हो गई थी।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago