भमोरा (बरेली)। विद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस को स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों ने धूममाम से मनाया। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन ने केक काटा तो बच्चों ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
क्षेत्र के इंगलिश मिडियम विद्यालय फ्यूचर स्पेस एकेडमी का प्रथम बर्षिक उत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के चेयरमैन संजय गुप्ता, प्रबन्धक मीनू गुप्ता ने केक काटकार कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बच्चों ने देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
प्रिंसिपल शालिनी फर्नांडीज ने बच्चों के विकास में शिक्षा की भूमिका को विस्तार से समझाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद समाज कल्याण इण्टर कालेज की सहायक अध्यापक भुजा बर्मा ने कहा कि शिक्षा के बिना बच्चों का सर्वगीण विकास असम्भव है। संजय गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर कामिनी गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, राजेश शर्मा, राजीव पाठक, गौतम गुप्ता व फ्यूचर स्पेस स्टाफ उपस्थित रहा।