azam-lरामपुर, 20 फरवरी। जेएनयू में चल रहे विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के कैबिनेट मंत्री आजम खां का भी बयान सामने आया है। आजम खां ने छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को नादान बताते हुए केंद्र सरकार पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कन्हैया नादान छात्र है और उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है, जो बिल्कुल अनुचित है।

ajmera BL 2016-17
रामपुर में पत्रकारों के बीच बोलते हुए यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि जेएनयू मामले को लेकर केंद्र सरकार देश की शिक्षा को बदलने की कोशिश कर रही है, जो बिल्कुल गलत है। आजम ने कहा कि जब कन्हैया को परीक्षा की तैयारी में लगे होना चाहिए। उसकी बात सुने बिना ही  केंद्र सरकार ने कन्हैया को जेल में डाल दिया है । आजम ने कहा कि केंद्र सरकार गुंडई पर उतर आई है, क्योंकि जब कन्हैया ने कुछ कहा ही नहीं है तो फिर उसे जेल में क्यों डाला गया। आजम ने कहा कि इससे पहले भी गुजरात के हार्दिक पटेल मामले में सरकार का यही रवैया था। उसे भी अपनी बात कहने के बदले जेल भेज दिया गया था। आजम ने कहा अब तो देश में वैसा ही माहौल है, जैसा इमरजेंसी के दौरान था।

By vandna

error: Content is protected !!