बदायूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं जारी हैं। ताजा मामले में बदायूं के एक गांव में खुराफातियों ने अम्बेडकर की मूर्ति पर शरारती तस्वों ने भगवा रंग चढ़ा दिया। बताते हैं कि शरारतियों ने बीती 7 अप्रैल की रात को यह खुराफात की। फिलहाल यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के दुगरैया गांव में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति है। पिछले दिनों इसी मूर्ति के साथ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद इलाके के लोगों ने रोष प्रकट किया था। आनन-फानन में आगरा से मंगवाकर उसी जगह पर बाबा साहेब आंबेडकर की नई मूर्ति स्थापित की गई। 7 अप्रैल की रात किसी ने इस मूर्ति को भगवा रंग में रंग दिया। इलाके के कुछ लोगों का यह भी कहना है कि बाबा साहेब की नई मूर्ति भगवा रंग की ही मंगवाई गई थी।
बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति पर भगवा रंग चढ़ाए जाने से लोग अचरज में हैं तो कुछ लोग रोष भी प्रकट कर रहे हैं। इस मामले में प्रशासनिक अफसरों और पुलिस ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
क्षेत्र के कुछ लोगों ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया तो पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक ने साफ तौर से कहा कि बीजेपी का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है। बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति पर भगवा रंग चढ़ाए जाने की घटना के लिए बीजेपी पर आरोप मढ़ा जाना बेबुनियाद है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जहां तक भगवा रंग का सवाल है तो यह भारतीय संस्कृति का प्रतीक है।
मालूम हो कि बदायूं जिला समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ माना जाता है। यहां लंबे समय से मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य सांसद हैं। फिलहाल यहां मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव सांसद हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…